Publish Date: | Fri, 09 Apr 2021 09:20 PM (IST)
गैरतगंज। नवदुनिया न्यूज
कोरोना संक्रमण के दौर में लगाए जा रहे प्रतिबंधों के बीच टेंट एवं डीजे संचालकों ने उन्हें व्यवसायिक सुरक्षा देने की मांग प्रशासन से की है। अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। नगर गैरतगंज के टेंट एवं डीजे संचालकों ने एसडीएम प्रियंका मिमरोट को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि उनका व्यवसाय संचालित हो सके इसके लिए उन्हें प्रतिबंधों के साथ कुछ छूट दी जाए ताकि उनकी रोजी रोटी भी चल सके। उनका कहना है कि टेंट एवं डीजे संचालक करीब छह महीने से कारोबार ठप होने का दंश झेल रहे हैं। लाइट एवं साउंड, मैरिज पैलेस, टेंट हाउस तथा कैटरिग का काम करने वाले सभी व्यापारी इससे प्रभावित हैं। उनका कारोबार पिछले वर्ष भी ठप रहा जिससे उनके परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया है। फिर से ऐसी ही स्थिति उत्पन्ना हो रही है। उन्होंने ज्ञापन देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हमारे व्यवसाय की समय सीमा निर्धारित की जाए। जिससे कि हम सभी अपना व्यवसाय सुचारू रूप से संचालित कर सकें। व्यवसायियों ने जल्द ही उचित एवं जल्द निर्णय लेने का अनुरोध करते हुए इस काम से जुड़े लोगों को राहत देने की मांग की। व्यवसायियों ने कहा है कि लॉकडाउन में भी शादी-ब्याह व अन्य कार्यक्रमों में लोगों के शामिल होने की विशेष अनुमति देने का प्रावधान है। ज्ञापन देने वालों में जितेंद्र तिवारी, रोहित, सुनील, रविंद्र ठाकुर, राजेश, कालूराम साहू, विनोद साहू, रोहित, चंद्रकांत तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
---
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags
टेंट हाउस व डीजे संचालकों ने व्यवसाय करने की अनुमति मांगी - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment