Ranchi : लॉकडाउन में सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार रांची जिले में ज्वेलरी की दुकानें बंद रहने से तकरीबन 25 हजार लोगों के समक्ष संकट गहरा गया है. ज्वेलरी दुकानें बंद रहने से प्रतिदिन लगभग पांच करोड़ का कारोबार प्रभावित हो रहा है. इस संबंध में सोना-चांदी व्यवसायी समिति, रांची के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने बताया कि रांची जिले में बड़े, मंझोले और छोटे ज्वेलरी व्यवसायियों की संख्या लगभग तीन हजार के आसपास है. इसमें जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग एक सौ बड़े ज्वेलरी व्यवसायी हैं. वहीं, मंझोले व्यवसायियों की संख्या लगभग दो हजार है.
इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी रांची जिले के अंतर्गत लगभग एक हजार छोटे-मोटे ज्वेलरी व्यवसायी हैं. इन सबों के जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन ज्वेलरी व्यवसाय ही है. इनका परिवार इसी व्यवसाय पर निर्भर है. उन्होंने बताया कि रांची जिले में ज्वेलरी व्यवसाय से जुड़े दुकान संचालक, कारीगर, सेल्समैन व अन्य कर्मी मिलाकर लगभग पांच हजार लोग हैं. इनके परिवार के सदस्यों को जोड़ लें, तो यह संख्या लगभग 20 से 25 हजार के आसपास होती है.
इसे भी पढ़ें :तेजी से टीकाकरण नहीं किया गया, तो तीसरी लहर की आशंका है: एम विद्यासागर
इन सभी का जीविकोपार्जन ज्वेलरी व्यवसाय बंद होने से प्रभावित हो रहा है. उन्होंने बताया कि सामान्य दिनों में जिले में प्रतिदिन लगभग पांच करोड़ रुपए के आभूषण का व्यवसाय होता है. वहीं, लगन के दिनों में बिक्री में इजाफा हो जाता है. पिछले वर्ष भी अक्षय तृतीया और लगन के समय ही कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान आभूषण व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ था.
इस बार मार्केट संभल ही रहा था, कि फिर लॉकडाउन लग गया. ज्वेलरी व्यवसाय की दुकानें बंद करने का सरकारी निर्देश मिला. इससे ज्वेलरी व्यवसायियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि यदि अधिक दिनों तक लॉकडाउन की वजह से दुकानें बंद रही, तो इस व्यवसाय से जुड़े कारीगरों व अन्य स्टाफ के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Palamu: सतबरवा में किशोर की फंदे से लटकी मिली लाश, हत्या या आत्महत्या!
साथ ही ज्वेलरी व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों की कमी आने के बाद अगले चरण में सरकार यदि दुकानों को खोलने की अनुमति देती है, तो ज्वेलरी मार्केट को खोलने की प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि अगले चरण में कोविड-19 संक्रमण के दौरान ज्वेलरी मार्केट की दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए.
रांची जिले में ज्वेलरी व्यवसाय से जुड़े 25 हजार लोग बेहाल, प्रतिदिन करीब पांच करोड़ रुपए का कारोबार हो रहा है प्रभावित - newswing
Read More
No comments:
Post a Comment