Publish Date: | Wed, 05 May 2021 07:58 AM (IST)
दल्लीराजहरा (नईदुनिया न्यूज)। छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के हवाले से शंकर लाल कुकरेजा ने कहा कि कि मंगलवार को चैंबर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र जारी कर प्रदेश में छह मई से अनलाक कर सीमित समय के लिए व्यापार-व्ययसाय करने की अनुमति देने हेतु आग्रह किया। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा व्यापारी वर्ग के साथ साथ आम नागरिकों को राहत पहुचाने के उद्देश्य से प्रदेश में संपूर्ण लाकडाउन किया गया है। इसका चैंबर के साथ-साथ व्यापारीवर्ग ने भी राज्य सरकार के इस निर्णय की सराहना की है। पारवानी ने बताया कि प्रदेश में पिछले तीन चरणों को मिलाकर लगभग एक माह सें लाकडाउन है। जिससे कि राज्य की आर्थिक गतिविधियां रूकी हुई है। व्यापारी वर्ग को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं आम नागरिक भी परेशान हैं। छोटे व्यापारी एवं मजदूर वर्ग तथा मध्यमवर्गीय परिवारों को इस समय कठिनाई के दौर से गुजरना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि लाकडाउन से व्यापारी वर्ग को घर का खर्च, दुकान का किराया, घर एवं दुकान का बिजली बिल, दुकान के कर्मचारियों का वेतन, बैंक का ब्याज, दुकान का इएमआइ, बधाों के स्कूल का फीस, जीएसटी एवं अन्य टैक्स का भुगतान, दवाई का खर्च एवं अन्य फुटकर खर्च के लिए पैसे की आवश्यकता होती हैं। लाकडाउन को आगे न बढ़ाते हुए सभी व्यापार एवं व्ययसाय को सीमित समय के लिए किया जाना चाहिए। ताकि व्यापारीवर्ग के साथ-साथ आम लोगों को भी इसका लाभ मिल सके।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags
किराना व्यापारी संघ ने कहा, सीमित समय के लिए व्यवसाय की मिले अनुमति - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment