Tarot horoscope 13 june 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज कर्क राशि वाले व्यवसाय संबंधी किसी भी प्रकार का रिस्क ना लें. नौकरी पेशा लोगों पर कार्यभार आज कुछ हल्का रहेगा.
मेष - Queen of swords
व्यवसायिक दृष्टि से समय चुनौतीपूर्ण रहेगा. खुद को साबित करने के लिए बहुत अधिक संघर्ष और मेहनत की जरूरत है. नौकरी पेशा लोगों का ऑफिस में किसी बात को लेकर अधिकारियों के साथ कुछ मनमुटाव होने की आशंका है.
उपाय: गुड़ का दान करें.
वृष - seven of cups
घर में परिवर्तन संबंधी कुछ कार्य संपन्न होंगे. व्यस्तता के बावजूद आप अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे. किसी भी कार्य को सहज तरीके से करने का प्रयास करें, आपको लाभदायक नतीजे मिलेंगे.
उपाय: सूर्य को ताम्बे के लोटे से जल दें.
मिथुन: the chariot
यात्रा का प्लान बनेगा, परंतु इससे कोई लाभ नहीं होगा. इसलिए बेहतर होगा कि स्थगित ही कर दें. कोई भी निर्णय लेते समय अच्छे-बुरे पहलुओं पर अवश्य सोच-विचार करें.
उपाय: आदित्य स्त्रोत्र का पाठ करें.
कर्क: the sun
व्यवसाय संबंधी किसी भी प्रकार का रिस्क ना लें. इस समय कोई भी भविष्य संबंधी कार्य प्रणाली पर योजना बनाना उचित नहीं है. क्योंकि परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल ही हैं. नौकरी पेशा लोगों पर कार्यभार आज कुछ हल्का रहेगा.
उपाय: लाल चन्दन से तिलक करें.
सिंह: page of cups
पति-पत्नी के बीच भावनात्मक संबंध रहेंगे. परिजनों के लिए कुछ उपहार लाना तथा उनके साथ समय व्यतीत करना माहौल को खुशनुमा बनाकर रखेगा.
उपाय: ऊं घृणि सूर्याय नमः का जाप करें.
कन्या:King of swords
आपकी संतुलित दिनचर्या की वजह आज से आपके दैनिक कार्य मन मुताबिक तरीके से संपन्न होते रहेंगे. पिछली गलतियों से सीख लेकर आप वर्तमान को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे. भाइयों के साथ चल रही गलतफहमियां दूर होंगी तथा संबंधों में मधुरता आएगी.
उपाय: लाल पुष्प वाले पौधों को जल दें.
तुला : the hermit
नवीन कार्यप्रणाली संबंधी योजनाएं बनेंगी और सफल भी होंगी. दैनिक आय में कुछ इजाफा होगा. इस समय शेयर तथा स्टॉक मार्केट की तरफ बिल्कुल भी रुख ना करें. नुकसान होने की आशंका है.
उपाय: ऊं आदित्याय नमः का जाप 108 बार करें.
वृश्चिक: the magician
राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण साबित होगा. लोगों के द्वारा मिल रहा सहयोग आपके लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए आपका उनके प्रति रूखे बर्ताव को भी सुधारने की आवश्यकता है. काम की व्यस्तता का असर अपने व्यक्तिगत जीवन या पारिवारिक जीवन पर न होने दें.
उपाय: ऊं भास्कराय नमः का जाप करें.
धनु: king of cups
किसी शुभ समाचार के मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावटें आ रही थी, वे वरिष्ठ लोगों की सलाह व सहयोग द्वारा हल हो जाएंगी.
उपाय: अनार का दान करें.
मकर: knight of swords
कोई व्यवसायिक डील फाइनल करते समय बहुत अधिक समझदारी व सूझबूझ की जरूरत है. इस समय विस्तार संबंधी गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान ना दें. क्योंकि वर्तमान कार्यों में ही कुछ बेहतर होने की संभावना है.
उपाय: ऊं नमः शिवाय का पाठ करें.
कुम्भ: nine of cups
अगर प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी किसी कार्य के लिए प्रयासरत हैं, तो आज का दिन अनुकूल है. आपका व्यवहार समाज में आपको सम्मानित करेगा. युवा वर्ग अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम मिलने से राहत महसूस करेंगे.
उपाय: गायत्री मंत्र का जाप करें.
मीन: the lovers
आज मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में ज्यादा ध्यान दें. तथा व्यावसायिक पार्टियों के संपर्क में भी रहें. इस समय व्यवसाय से संबंधित एडवर्टाइजमेंट को बढ़ाने की जरूरत है. इसमें किसी खास व्यक्ति की मदद भी मिलेगी.
उपाय: लाल चन्दन डालकर सूर्य को जल दें.
ये भी पढ़ें
टैरो राशिफल 13 जून 2021: कर्क राशि वालों को व्यवसाय में नुकसान, जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा दिन - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment