Rechercher dans ce blog

Saturday, June 19, 2021

टैरो राशिफल 20 जून 2021: कुंभ राशि वालों को व्यवसाय के क्षेत्र में होगा लाभ, जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा दिन - Aaj Tak

Tarot horoscope 20 june 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन कार्य-व्यवसाय के लिए अच्छा रहेगा. मशीनरी तथा कारखाने से संबंधित व्यवसाय में लाभदायक गतिविधियां रहेगी.

मेष: The Star
दिन सामान्य व्यतीत होगा. समय को अनुकूल बनाने के लिए कुछ मेहनत भी करनी पड़ेगी. अपनी प्रतिभा और योग्यता को पहचानें. कुछ समय बागवानी और प्रकृति के सानिध्य में व्यतीत करने से मानसिक सुकून और शांति मिलेगी.
उपाय: माथे पर लाल चंदन लगाएं.

वृष: page of wands
नौकरीपेशा वर्ग में कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से काम करेंगे. घर परिवार में धार्मिक वातावरण रहेगा और हर प्रकार से माहौल खुशगवार रहेगा.
उपाय: आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें.

मिथुन: Queen of pentacles
धार्मिक कार्यों से संबंधित पूजापाठ में मन लगेगा और हल्‍का मधुर संगीत सुनना सभी लोग पसंद करेंगे. पैरों में दर्द रहने की शिकायत हो सकती है तो कुछ समय आराम के लिए भी निकालें.
उपाय: शाम को गाय के घी से मेनगेट के दोनों तरफ दीपक जलाएं.

कर्क: Ace of cups
सरकारी काम से संबंधित कार्यों में कुछ सफलता प्राप्‍त होगी. नौकरीपेशा वर्ग में कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से काम करेंगे और अपने टारगेट को पूरा करेंगे. गर्दन में दर्द रहने से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है. धीमी गति से गर्दन आधारित व्यायाम करना लाभकारी होगा.
उपाय: लाल फलों का सेवन करें.  

सिंह: Nine of wands
व्यवसायिक कामों में रुकावटें आएंगी. धैर्य और गंभीरता से काम करने की जरूरत है. उचित समय आने पर समस्याएं हल भी हो जाएंगी. इस समय महत्वपूर्ण कार्यों को पहले पूरा करने का प्रयास करें.
उपाय: ऊं नम: शिवाय का जाप करें.

कन्या: The Strength
अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें. व्यर्थ की बातें तथा मामलों में अपना समय नष्ट ना करें. इस समय वर्तमान वातावरण की वजह से नेगेटिविटी अपने ऊपर हावी ना होने दें. किसी भी प्रकार का रिस्क ना लें.
उपाय: केसरिया रंग के वस्तर धारण करें.

तुला: The Emperor
अपनी योजनाओं और काम करने के तरीकों को सीक्रेट रखें. कंप्यूटर और मीडिया से जुड़े बिजनेस में नए मौके मिलेंगे. नौकरी में परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है, सभी कर्मचारियों का आपसी सहयोग सामंजस्य पूर्ण रहेगा.
उपाय: नारायण कवच का पाठ करें.

वृश्चिक: page of Swords
काम से संबंधित टारगेट को पूरा करने के लिए आप अधिक प्रयत्न कर रहे हैं, लेकिन प्रयत्न योग्य दिशा में ना होने के कारण अपेक्षा अनुसार सफलता नहीं प्राप्त होगी. रिलेशनशिप संबंधित तनाव के कारण पार्टनर्स में संवाद कम बना रहेगा.
उपाय: ऊं घृणी सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें.

धनु: six of cups
दिन की शुरुआत बहुत ही सकारात्मक विचारों से करेंगे, तो सारा दिन ही उत्तम व्यतीत होगा. आज किसी दीर्घकालिक लाभ की योजना पर भी पारिवारिक विचार विमर्श हो सकता है. पिछले कुछ समय से चल रही किसी चिंता का समाधान मिलने से मानसिक शांति रहेगी.
उपाय: ऊं आदित्याय नम: मंत्र का जाप करें.

मकर: Nine of wands
आलस और सुस्ती की वजह से किसी भी काम को टालने का प्रयास ना करें. क्योंकि किसी अप्रिय या अशुभ समाचार मिलने से भी आपकी कार्य क्षमता प्रभावित हो सकती हैं. विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें.
उपाय: लाल पुष्प पानी में डाल कर स्नान करें.

कुंभ: five of swords
मशीनरी तथा कारखाने से संबंधित व्यवसाय में लाभदायक गतिविधियां रहेगी. परंतु वर्तमान व्यवसाय के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी दिलचस्पी ना लें, नुकसान होने की भी आशंका है. नौकरी में घर से ही कार्य करने की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
उपाय: सूर्य को जल दें.

मीन: eight of pentacles
पति-पत्नी के बीच घर की व्यवस्था को लेकर नोकझोंक रह सकती है. यह समय एक दूसरे के सहयोग तथा आपसी सामंजस्य बनाकर रखने का है. व्यर्थ की बातों में ना उलझें.
उपाय: ऊं भास्कराय नम: का जाप करें.

Adblock test (Why?)


टैरो राशिफल 20 जून 2021: कुंभ राशि वालों को व्यवसाय के क्षेत्र में होगा लाभ, जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा दिन - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...