![](https://gumlet.assettype.com/rajexpress%2F2021-05%2F318ff005-da75-43c9-bc8b-1ff7e4c52dee%2FWhatsApp_Image_2021_05_22_at_7_52_38_PM.jpeg?rect=0%2C163%2C1157%2C607&w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
वैसे भी अब अनलाक हो गया है वाहनों का भी संचालन हो रहा है। इसलिए किराना स्टोर, दूध डेयरी, होटल, रेस्टोरेंट भोजनालय को साप्ताहिक बंदी से मुक्त किया जाना चाहिए। आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग जिला अध्यक्ष रामनिवास तिवारी ने कहा कि, 'हमारे सिंगरौली जिले में होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय के खोलने का समय प्रशासन द्वारा रात 8 बजे तक दिया गया है।' जबकि मध्य प्रदेश शासन द्वारा 50% उपस्थित (सोशल डिस्टेंस)पर रात 10 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है।
व्यवसाय को साप्ताहिक बंदी से मुक्त किया जाए : रामनिवास - Raj Express
Read More
No comments:
Post a Comment