Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 30, 2021

खास रिपोर्ट: सफर के साथ व्यवसाय को भी रफ्तार से दौड़ाएगी रैपिड रेल, एडीबी ने तैयार किया ये प्लान - अमर उजाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दीपक भारद्वाज, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Wed, 30 Jun 2021 05:20 PM IST

सार

रैपिड रेल के साथ विश्वस्तरीय सुविधाओं को लाने के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ने एक खास प्लान तैयार किया है।

ख़बर सुनें

विस्तार

दिल्ली से मेरठ तक मिनटों में सफर कराने के लिए तैयार की जा रही रैपिड रेल के साथ विश्वस्तरीय सुविधाओं को लाने के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ने प्लान तैयार किया है। इसके लिए वह एनसीआरटीसी को तकनीकी सेवा देते हुए आर्थिक विकास करने के लिए सहयोग करेगी। इसके लिए एडीबी ने अर्बन क्लाइमेट चेंज रेजिलेंस ट्रस्ट फंड नाम देते हुए कार्य शुरू किया है। इसमें स्टेशन के आसपास और अंदर व्यावसायिक सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए कार्य किए जाएंगे। इससे रैपिड रेल के साथ यात्रियों को अन्य सुविधा मिल सकें। इस योजना को एनसीआरटीसी ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। 
विज्ञापन

82 किमी के इस सफर में कई स्टेशनों को व्यवसाय के तौर पर विकसित किया जाएगा। कई स्टेशन ऐसे तैयार किए जाएंगे जहां एक स्थान पर ही स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन आदि सुविधाएं दी जा सकें। इसके लिए प्लान पर कार्य शुरू हो गया है। इससे अगले पांच वर्षों में शहरी विकास में आ रहे बदलाव को देखते हुए उसे धरातल पर उतारा जा सके। सरकार भी शहरी विकास मंत्रालय को ऐसे प्लान पर कार्य करने के लिए प्रोजेक्ट पर बात कर चुकी है।

ये है प्लान
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर की रियल एस्टेट फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की गई है। इसमें स्टेशन के आसपास जमीन पार्सल बनाने की तैयारी है। इससे व्यावसायिक गतिविधियों को शुरू किया जा सके। इन मॉडल को पब्ल्कि प्राइवेट पार्टनरशिप पर चलाने की योजना है।

स्टेशन के अंदर व्यावसायिक
स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ बनाया जाएगा। यहां मल्टीपर्पज उपयोग के लिए योजना बनाई गई है। इसमें दुकानें, कार्यालय आदि तैयार किए जाएंगे। वहीं, बैंक और एटीएम की व्यवस्था भी होगी।

आगे पढ़ें

विज्ञापन

Adblock test (Why?)


खास रिपोर्ट: सफर के साथ व्यवसाय को भी रफ्तार से दौड़ाएगी रैपिड रेल, एडीबी ने तैयार किया ये प्लान - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...