Rechercher dans ce blog

Friday, June 25, 2021

जेल से निकलकर फूलों के व्यवसाय से जुडें़गे बंद - दैनिक जागरण

मोतिहारी। केंद्रीय कारा के सजायाफ्ता बंदी अब जेल से निकलकर फूलों के व्यवसाय से जुड़ेंगे। इस प्रकार के बंदियों को बागवानी का प्रशिक्षण देकर इस प्रकार बनाया जा रहा है कि यहां से निकलने के बाद बागवान की भूमिका निभाएंगे। कारा में उन्होंने अपनी मेहनत से हरियाली ला दी है। जेल प्रशासन उन्हें स्वावलंबी बनाने के व रोजगार सृजन के लिए राह तैयार कर रहा है। कारा के अदंर खाली पड़ी भूमि के अलावा बाहर के भी परिसर में फूलों की बागवानी शुरू की गई है। कारा परिसर के अंदर की खाली भूमि में अहिसा वाटिका का निर्माण कर फूलों की बगिया बनाई गई है। उक्त वाटिका का शिलान्यास 15 फरवरी 2021 को तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार ने किया था। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने इस वाटिका को लेकर दिलचस्पी दिखाते हुए बंदियों को प्रोत्साहित किया था। हत्या, दुष्कर्म व अन्य संगीन मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदियों द्वारा गुलाब, गेंदा, रजनीगंधा, बेली्र, थलकमल, चिरामीरा, कोचिया सहित कई मौसमी फूलों की खेती की जा रही है। वही कारा के अन्य भागों में भी मौसमी फूल लगाए गए हैं। रंग ला रही जेल अधीक्षक की पहल

जेल अधीक्षक की पहल के बाद कारा के अंदर अहिसा वाटिका का निर्माण किया गया है। जिसे सजायाफ्ता बंदियों की मेहनत से अब फूलों की खुशबू बिखर रही है। बंदियों को बागवानी का भी प्रशिक्षण देकर उन्हें सजा पूरा होने पर रिहा किया जाएगा। यहां से बाहर जाने के बाद वे स्वावलंबी बनकर रोजगार का सृजन करेंगे। केंद्रीय कारा में बंद सजायाफ्ता बंदी नंदलाल बरई, अर्जुन कुशवाहा, भरत मुखिया, राजहरण, भोला यादव, गणपति बाबरी, विकास साह, कैशलेन्द्र प्रताप, दीपू ठाकुर, ध्रुव यादव सहित एक सौ बंदी फूलों की बगिया बनाने में लगे हैं। जिसमें 25 बंदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। वर्जन

कारा के अंदर बगिया को सजाने व संवारने में लगे बंदियों को प्रतिदिन 70 रुपये नकदी दी जाती है। वहीं उनको बागवानी का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कारा में अंदर बंदियों द्वारा की जा रही बगिया निर्माण में लगे बंदियों को जेल प्रशासन द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। वहीं पर्यावरण सरंक्षण को बढावा देने के लिए जेल में फूलों की बागवानी शुरू की गई है। जेल की ओर से मिट्टी, खाद व पौधा की व्यवस्था कराई गई है।

विदु कुमार, कारा अधीक्षक, केंद्रीय कारा मोतिहारी

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


जेल से निकलकर फूलों के व्यवसाय से जुडें़गे बंद - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...