भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय का शहर के बाबागंज में मंगलवार को उद्घाटन किया गया। इसी के साथ ही एसबीआई मुख्य शाखा में रिटेल सेट क्रेडिट सेंटर का भी शुभारंभ किया गया।
बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुमित सक्सेना ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय बाबागंज के तहत सुलतानपुर व प्रतापगढ़ जिले में संचालित एसबीआई की 51 शाखाओं को जोड़ा गया है। अब तक दोनों जिले की बैंक शाखाओं का संचालन पहले प्रयागराज और बाद में बाराबंकी से किया जाता था। उन्होंने बताया कि इसके पीछे ग्राहकों को बैंकिंग से जुड़ी सभी सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराना है। व्यवसाय कार्यालय खुलने से ग्राहकों को नकद,जमा निकासी, ऋण, डिजिटल बैंकिंग, बीमा एवं सरकारी व बैंक की योजनाओं का लाभ सुगमता से दिया जा सकेगा। एसबीआई मुख्य शाखा के प्रबंधक मनोज कुमार ओझा ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक सिद्धेश श्रीवास्तव, राकेश खत्री, संतोष कुमार, अंजलि अवस्थी आदि मौजूद रहीं।
एसबीआई के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय का किया उद्घाटन - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment