Rechercher dans ce blog

Tuesday, July 27, 2021

सुपर मार्केट का व्यवसाय बढ़ाने का बनेगा रोडमैप - अमर उजाला - Amar Ujala

ख़बर सुनें

जम्मू। प्रदेश में सुपर बाजारों के व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए गए है। यह निर्देश सहकारिता विभाग की सचिव यशा मुदगल ने मंगलवार को अधिकारियों के बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सहकारी सुपर बाजारों के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए रोडमैप तैयार किया जाए। इसमें अपार संभावनाए हैं।
विज्ञापन

उन्होंने इन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को आधुनिक तर्ज पर संशोधित करने के लिए कहा। लोगों की संख्या और पारदर्शिता दोनों बढ़ेगी। बैठक में रजिस्ट्रार सहकारिता, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारिता जम्मू, उप रजिस्ट्रार, सहायक रजिस्ट्रार, महाप्रबंधक और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सचिव ने अधिकारियों को इन सुपर बाजारों के जीर्णोद्धार के लिए राशि तत्काल जारी करने के लिए प्रेरित किया। आईटी उपकरणों का उपयोग करके इन सहकारी स्टोरों के व्यवसाय को पुनर्जीवित करने के लिए कहा। उन्होंने सभी सुपर बाजारों को जीईएम पोर्टल पर पंजीकृत करने के लिए कहा, ताकि सरकारी कार्यालयों और अन्य संगठनों के साथ सुरक्षित व्यवसाय कर सकें।

Adblock test (Why?)


सुपर मार्केट का व्यवसाय बढ़ाने का बनेगा रोडमैप - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...