Rechercher dans ce blog

Sunday, July 18, 2021

अल्टरनेट डे व्यवसाय के निर्देश से आहत व्यवसायियों ने दिया धरना - दैनिक जागरण

मोतिहारी। मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शहर के बीचोबीच कस्टम कार्यालय के सामने रविवार को बिहार सरकार के व्यवसाय विरोधी नियमों के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया।

मोतिहारी। मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शहर के बीचोबीच कस्टम कार्यालय के सामने रविवार को बिहार सरकार के व्यवसाय विरोधी नियमों के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि बिहार में अन्य प्रदेशों की तुलना में करोना का ग्राफ काफी कम है, लेकिन सरकार के कठोर निर्णय से 30 दिनों की तुलना में 15 दिन ही व्यापार करने की छूट दी जा रही है। इससे व्यवसायियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि ऐसी स्थिति रही तो व्यवसायी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। धरना पर बैठे व्यवसायियों के हाथों में बिहार सरकार की नीति बनी जंजाल व्यवसाई गन हुए बेहाल, मोतिहारी चेंबर करे पुकार अन्य प्रदेशों की तरह खोले व्यापार, व्यवसाय का करके विनाश कैसे होगा राज्य का विकास आदि स्लोगन युक्त तख्ती देखी गई। अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने कहा कि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान दें अन्यथा प्रदेश के सभी व्यवसायी संगठन चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। महासचिव अभिमन्यु कुमार ने कहा कि मोतिहारी नगर परिषद क्षेत्र कोरोना वायरस के प्रथम डोज को शत प्रतिशत लेकर बिहार का प्रथम नगर निगम क्षेत्र बन चुका है, जिसको लेकर बिहार सरकार ने बधाई भी दी है। फिर भी सरकार ने महीने में 15 दिन ही व्यापार करने का आदेश दिया है, जो व्यवसायी हित में न्याय संगत नहीं है। उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने कहा कि अन्य प्रदेशों की तुलना में बिहार में भी व्यवसाय प्रतिदिन करने का मौका सरकार को देना चाहिए। चेंबर संयोजक रवि कृष्ण लोहिया ने कहा कि अल्टरनेट डे से बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखकर प्रतिदिन व्यापार की इजाजत सरकार को देना चाहिए। वही निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. विवेक गौरव ने कहा कि व्यापारी बंधु दुकान का मासिक किराया, बिजली बिल, कर्मचारियों का खर्च, मेडिकल खर्च आदि से परेशान है। सरकार को अविलंब इस पर ध्यान देने की जरूरत है। सह सचिव हेमंत कुमार ने कहा कि एक तरफ कोरोना वायरस की मार और दूसरी तरफ बाढ़ से बेहाल और तीसरी तरफ ई-कॉमर्स का जंजाल इसमें कैसे करें हम व्यापार। अल्टरनेट डे व्यापार खुलने पर जहां व्यापार की क्षति हो रही है। वहीं सड़कों पर कोरोना वायरस प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही है। इस पर सरकार गंभीरता पूर्वक विचार करें और नियमित रूप से दुकान खोलने का आदेश दें। धरना में पूर्व अध्यक्ष मनीष कुमार, संजीव रंजन कुमार, पूर्व महासचिव राम भजन, कार्यकारिणी सदस्य सुनील श्रीवास्तव, श्याम कुमार, आशुतोष कुमार सहित चेंबर के सदस्य मौजूद थे।

Adblock test (Why?)


अल्टरनेट डे व्यवसाय के निर्देश से आहत व्यवसायियों ने दिया धरना - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...