![](https://www.jagranimages.com/images/newimg/25072021/25_07_2021-24spu_22_24072021_323-c-2_21864553_23955.jpg)
समस्तीपुर। पिछले साल की तरह इस बार भी श्रावण मास पर कोरोना संक्रमण की काली छाया है। कोरोना संकट को लेकर एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला स्थगित होने से जहां श्रद्धालुओं में मायूसी है वहीं सीजनल कारोबारियों पर भी इसका गहरा असर पड़ा है। श्रावणी मेला हर वर्ष बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराता रहा है। मार्च के बाद से अबतक कोरोना के चलते भारी नुकसान झेल रहे कारोबारियों ने सावन में उम्मीद लगा रखी थी। लेकिन, कोराना के बढ़ते संक्रमण ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। फूल के अलावे जलाभिषेक से जुड़े कांवर, गमछा, गंजी व अन्य परिधान, प्रसाद व अन्य कारोबार प्रभावित हुए। जिले में व्यापक रूप से श्रावणी मेला का आयोजन किया जाता था। इस अवसर पर पूजन सामग्री से लेकर वस्त्र व कांवर की हजारों दुकानों सज जाती थी। कांवरियां पथ पर हजारों लोगों को रोजगार मिलता था। एक महीने के मेले के रोजी से हजारों परिवारों को साल भर तक रोटी मिलती थी। लेकिन, पिछले साल की तरह इस बार भी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। सरकार ने श्रावण मास तक शिवालयों को भी बंद रखने का आदेश जारी कर दिया।
--------------------
सीजनल कारोबार प्रभावित
श्रावणी मेला में यहां लाखों का कारोबार होता है। इसमें होटल, रेस्टोरेंट, कपड़ा, पंडा, कांवर, डिब्बा, फल-फूल, अगरबत्ती, पूजा पाठ सामग्री आदि व्यवसाय की तैयारी कई महीनों से होती है। महेश झा थानेश्वर स्थान मंदिर के पास फूल व पूजन सामग्री बेचने का काम करते हैं। इनका कहना है कि श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं का तांता लगा जाता है। सैकड़ों अस्थायी दुकानें खुल जाती थी। एक कांवरियां न्यूनतम 100 से 200 रुपये खर्च करते थे। चाय, नाश्ता आदि में न्यूनतम 50 रुपये खर्च करते थे। ----------------------
फूलों के बाजार में नहीं आई बहार
लॉकडाउन के बाद फूल कारोबारी मंदी से उबर नहीं पाए। जाफरानी, वेली, गुलाब और रजनीगंधा की खुशबू संग फूलों का बाजार सजता था। लेकिन, मंदी के कारण बाजार बेजार हो गया है। कारोबारियों ने सावन में उम्मीद लगा रखी थी। लेकिन श्रावणी मेला स्थगित होने से फूलों की बिक्री ऐसी प्रभावित हुई कि लागत भी नहीं निकल पा रहा है। गेंदा के अलावे ज्यादातर फूल बंगाल और कलकत्ता से आते थे। गोला बाजार स्थित फूल कारोबारी हिमांशु कहते हैं कि खर्च निकलना भी मुश्किल है। ऐसे में हालात में परिवार पालना भी मुश्किल हो रहा है। फूलों की बिक्री क्या घटी, कीमत भी जमीन पर आ गई।
--------------------------------------------------------
कपड़ा व्यवसाय भी प्रभावित
कपड़ा और रेडिमेड व्यवसाय पर गहरा असर पड़ा है। दो माह लॉकडाउन के बीत गए। लगन व रमजान को लेकर कुछ तेजी आई। कारोबारी श्रावण माह को लेकर उम्मीद लगाए थे। लेकिन कोरोना के कहर से व्यवसायियों की उम्मीद धराशायी हो गई। कपड़ा व्यवसाइयों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद कपड़ा व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है।
श्रावणी मेला स्थगित होने से कांवर व गेरूआ वस्त्र का व्यवसाय भी चौपट - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment