![news on international politics news on iran america dispute](https://statichindi.theprint.in/wp-content/uploads/2019/06/Drones-rep-image-696x392.jpg)
Text Size:
जम्मू: यहां स्थित वायु सेना स्टेशन पर हाल में बम से हुए हमले के बाद वैवाहिक समारोहों में ड्रोन का इस्तेमाल करने वाले दर्जनों फोटोग्राफर अपने व्यवसाय के भविष्य को लेकर चिंतित हैं जिसमें उन्होंने अच्छा खासा निवेश किया हुआ है. विवाह समारोह को यादगार बनाने के लिए लोग अकसर ड्रोन से फोटोग्राफी करवाते हैं.
जम्मू स्थित वायु सेना स्टेशन पर रविवार को ड्रोन ने दो बम गिराए थे जिसके बाद राजौरी जिले के अधिकारियों ने ड्रोन के इस्तेमाल, भंडारण, परिवहन और बिक्री पर बुधवार को रोक लगा दी थी. राजौरी के जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार शवन की ओर से जारी आदेश में कहा गया था जिनके पास ड्रोन या ऐसी वस्तुएं हैं, उन्हें स्थानीय पुलिस थाने में जमा कराना होगा.
जम्मू फोटोग्राफर संघ के महासचिव प्रदीप कुमार ने कहा, ‘स्थानीय पुलिस थाने से हमें कॉल आई थी कि विवाह समारोहों में ड्रोन का इस्तेमाल करने वाले हमारे सभी सदस्यों की सूची सौंपी जाए.’
कुमार ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारी को सूची सौंप दी और संघ की ओर से प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने दिसंबर 2018 में ड्रोन के व्यावसायिक इस्तेमाल की अनुमति दी थी जिसके बाद से वैवाहिक आयोजनों में इसका इस्तेमाल हो रहा था.
उन्होंने कहा कि महामारी के कारण लगे लॉकडाउन और विवाह में अतिथियों की संख्या 25 से 100 किये जाने के चलते उन्हें बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. उन्होंने कहा कि वह व्यवसाय के बारे में चिंतित हैं और इसके साथ ही पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा ड्रोन के गलत इस्तेमाल को लेकर भी फिक्रमंद हैं.
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं
हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.
कुमार ने कहा कि उनके संघ के 39 सदस्यों ने उच्च गुणवत्ता के कैमरों वाले ड्रोन में लाखों रुपये का निवेश किया है. कुमार का समर्थन करते हुए फोटोग्राफर संघ के अध्यक्ष कपिल कपूर ने कहा, ‘अगर हमारा देश सुरक्षित है तो हम अपना व्यवसाय कर सकते हैं.’
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार कोई ऐसा निर्णय लेगी जो राष्ट्रीय सुरक्षा और फोटोग्राफरों दोनों के हित में होगा.
यह भी पढ़ें: मोदी ने Covid के खिलाफ डॉक्टरों के संघर्ष को सराहा, कहा- कोरोना वॉरियर्स को देंगे फ्री इंश्योरेंस कवर
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
हमारे न्यूज़ रूम में योग्य रिपोर्टरों की कमी नहीं है. देश की एक सबसे अच्छी एडिटिंग और फैक्ट चैकिंग टीम हमारे पास है, साथ ही नामचीन न्यूज़ फोटोग्राफर और वीडियो पत्रकारों की टीम है. हमारी कोशिश है कि हम भारत के सबसे उम्दा न्यूज़ प्लेटफॉर्म बनाएं. हम इस कोशिश में पुरज़ोर लगे हैं.
दिप्रिंट अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही वेतन देता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.
अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें. आपका प्यार दिप्रिंट के भविष्य को तय करेगा.
शेखर गुप्ता
संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ
IAF स्टेशन पर हमले के बाद ड्रोन का इस्तेमाल करने वाले फोटोग्राफरों के सामने व्यवसाय बंद होने का डर - ThePrint Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment