![व्यवसाय शुरू करने के नाम पर ठगी के लिए भारतीय-अमेरिकी को 40 महीने जेल की सजा व्यवसाय शुरू करने के नाम पर ठगी के लिए भारतीय-अमेरिकी को 40 महीने जेल की सजा](https://www.pressnote.in/upload/446245.jpg)
वाशिंगटन, अमेरिका की एक अदालत ने लगभग 12.6 लाख डॉलर की एक फर्जी निवेश योजना के संबंध में गलत इरादे से पैसे के स्थानांतरण और अपनी पहचान छिपाने के आरोप में दोषी पाए जाने पर एक भारतीय-अमेरिकी नागरिक को 40 महीने जेल की सजा सुनाईं है। संघीय अभियोजकों ने यह जानकारी दी। मुकदमे के दौरान पेश किये गए अदालती दस्तावेजों और साक्ष्य के अनुसार, मनीष सिंह (48) ने एक दंपति से 2016 में कपड़े की डिजाइन और विाय का व्यवसाय करने के लिए एक समझौता किया। दंपति को इसके लिए पूंजी देनी थी और सिंह को कपड़ा उदृाोग में अपनी विशेषज्ञता और संपर्क के जरिये व्यवसाय को खड़ा करना था। सिंह ने दंपति से कहा कि उनका पैसा भारत में कपड़े के उत्पादन समेत व्यवसाय से संबंधित कईं चीजों में खर्च किया जा रहा है। न्याय मंत्रालय ने कहा, वास्तव में, सिंह पीिड़तों के पैसे को लगभग पूरी तरह अपने व्यक्तिगत खर्च के लिए इस्तेमाल कर रहा था। वह ज्यादातर अश्लील वेबसाइट देखा करता था। सिंह द्वारा गलत जानकारी दिए जाने पर पीड़ितों ने फर्जी संयुक्त व्यवसाय के लिए उसे लगभग 12.6 लाख डॉलर दिए।
Source :
व्यवसाय शुरू करने के नाम पर ठगी के लिए भारतीय-अमेरिकी को 40 महीने जेल की सजा International_News :: pressnote.in - Pressnote.in
Read More
No comments:
Post a Comment