Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 10, 2021

नगर में भी सड़कों पर जलमजाव की समस्या, व्यवसाय प्रभावित - दैनिक जागरण

बगहा । बरसात में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति बदल जाती है। इस बार भी बारिश से कुछ ऐसा ही हाल हो गया था। ग्रामीण क्षेत्रों व तटवर्ती इलाकों में पानी घुसने के साथ कृषि भूमि का कटाव भी हुआ। जबकि विस्थापन की पीड़ा भी कई परिवार उठा रहे हैं। पर, नगर की हालत भी ग्रामीण क्षेत्रों से अलग नहीं है। नगर के मुख्य सड़कों के साथ बाजार भी बारिश में खासे प्रभावित होते हैं। नगर के थाना रोड वार्ड नौ की हालत तो, जब भी बारिश होती है। बदतर बन जाती है। दुकानों के आगे जलजमाव से व्यवसाय भी काफी प्रभावित होता है। कुछ घरों व दुकानों में भी पानी घुसने लगता है। आधे घंटे की बारिश के बाद करीब तीन घंटे तक यहां सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। जिससे कई दुकानों पर ग्राहक नहीं जाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल नई बाजार का भी है। पर, यहां बहुत अधिक प्रभाव इसलिए नहीं पड़ता है कि यहां लोगों ने अपने दुकानों को ऊंचा करा लिया है। हालांकि अगर दुकानदारी व व्यवसाय की बात करें तो, हजारों रुपये का कारोबार बारिश व जलजमाव के कारण प्रभावित हो जाता है। सामान बर्बाद होने का अभी तक का कोई आंकड़ा नहीं है। --------------------- कहते हैं व्यवसायी -------------------- बारिश के कारण व्यवसाय घंटों प्रभावित होता है। पानी धीरे धीरे निकलता है। पानी निकल जाने के बाद ही कारोबार पटरी पर आता है। यह समस्या सालों से चली आ रही है। अनूप बोस, व्यवसायी अगर नाला का रुख पूरब व पश्चिम के तरफ से लाकर छठिया घाट के तरफ मोड़ दिया जाता तो, जलजमाव की समस्या नहीं होती। पानी निकलना आसान हो जाता। जिससे राहगीरों के साथ दुकानदारों को भी राहत मिल जाती। संजय मुखिया, दवा व्यवसायी जल निकासी का समुचित प्रबंध करना जरूरी है। थोड़ी बारिश के बाद से ही इस रास्ते में आवागमन में परेशानी होती है। वहीं सभी कारोबार ठप पड़ जाता है। सालों से यही हाल है। मो. औरंगजेब, व्यवसायी ---------------- बयान : नाला का निर्माण कराया गया है। कुछ समस्या इस रोड में है। जिसका निदान शीघ्र हीं निकाला जाएगा। इस पर विचार किया जा रहा है। रजनी गुप्ता, वार्ड पार्षद

Adblock test (Why?)


नगर में भी सड़कों पर जलमजाव की समस्या, व्यवसाय प्रभावित - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...