Rechercher dans ce blog

Wednesday, August 25, 2021

कोरोना ने चौपट किया टेंट व्यवसाय : अग्रवाल - अमर उजाला

ख़बर सुनें

कोरोना महामारी की सबसे अधिक मार टेंट व्यवसायियों पर पड़ी है। कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद बाजार पूरी तरह खुल गए हैं। शादी विवाह और दूसरे आयोजनों के लिए एसओपी के मानक लागू होने से टेंट व्यवसाय मंदी की मार से नहीं उबर पा रहा है। ऑल इंडिया कमेटी ऑफ टेंट एसोसिएशन के आह्वान पर 27 अगस्त को देशभर से टेंट व्यवसायी हरिद्वार में जुटेंगे। अधिवेशन में आर्थिक पैकेज की मांग उठाई जाएगी।
विज्ञापन

अधिवेशन की तैयारियों को लेकर बुधवार को उत्तराखंड टेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दाऊ दयाल अग्रवाल के नेतृत्व में बहादराबाद स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहादराबाद में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया टेंट फेडरेशन के अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल और महासचिव अनिल राव सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे अधिवेशन में प्रदेश एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव भी होंगे। उत्तराखंड टेंट एसोसिएशन के महासचिव सरदार हरभजन सिंह ने कहा कि अधिवेेशन में देशभर से दो सौ सदस्य शामिल होंगे। टेंट व्यवसायी आर्थिक पैकेज की मांग करेंगे। बैठक में बिजेंद्र चौहान, श्याम लाल पाहवा, प्रशांत चौहान, तरुण कुमार, विशाल शर्मा, विजय कुमार, फुरकान अंसारी और दिलशाद मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


कोरोना ने चौपट किया टेंट व्यवसाय : अग्रवाल - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...