![](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202109/amitabh_1-sixteen_nine.jpg)
स्टोरी हाइलाइट्स
- पान मसाला का एड करने पर अमिताभ ट्रोल
- सोशल मीडिया पर अमिताभ ने दिया जवाब
- सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं अमिताभ
महानायक अमिताभ बच्चन का हाल ही में एक विज्ञापन सामने आया था. अमिताभ ने रणवीर सिंह के साथ मिलकर पान मसाला का विज्ञापन किया है. इस विज्ञापन की वजह अमिताभ को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है. अब अमिताभ ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया है.
अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. फेसबुक और ट्विटर पर वो लगातार पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ''समय" से जुड़ी एक पोस्ट की. इस पर में कई फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. इन्हीं सब के बीच एक यूजर ने अमिताभ बच्चन से पान मसाला का एड करने को लेकर सवाल किया, जिसका अमिताभ ने जवाब दिया.
क्या है पूरा मामला?
अमिताभ ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा था- 'एक घड़ी खरीदकर_हाथ में क्या बांध ली, _वक्त पीछे ही_ _पड़ गया मेरे!' इस पोस्ट में एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'प्रणाम सर, सिर्फ एक बात पूछनी है आपसे क्या जरुरत है आपको भी कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा. फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपुंजियों में?'
अमिताभ ने दिया जवाब
अमिताभ बच्चन ने इस पर रिप्लाई करते हुए लिखा- 'मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं. हां यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है.'
Sonu Sood की बढ़ी मुश्किलें, सोनू सूद के मुंबई समेत नागपुर-जयपुर में बने घर पर IT का सर्च ऑपरेशन
सलमान खान ने की भांजी अलीजे की तारीफ, बोले- अरे वाह, आप कितने अच्छे लग रहे हो बेटा
'अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है, लेकिन हमारी इंडस्ट्री में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं, जो कि कर्मचारी हैं, उनको भी काम मिलता है और धन भी. मान्यवर टटपूंजिया शब्द आपके मुख से शोभा नहीं देता और न ही हमारे व्यवसाय के अन्य कलाकारों को भी शोभित करता है. आदर सहित नमस्कार करता हूं.'
ये भी पढ़ें
Amitabh Bachchan ने क्यों किया पान मसाला का एड? बोले- धनराशि मिलती है, व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment