कपड़ा व्यवसाय से छंटी मंदी: साडिय़ां, सलवार शूट, फैंसी डे्रस के साथ शेरवानी बढ़ा क्रेज
![कपड़ा व्यवसाय से छंटी मंदी: साडिय़ां, सलवार शूट, फैंसी डे्रस के साथ शेरवानी बढ़ा क्रेज कपड़ा व्यवसाय से छंटी मंदी: साडिय़ां, सलवार शूट, फैंसी डे्रस के साथ शेरवानी बढ़ा क्रेज](https://new-img.patrika.com/upload/2021/09/17/cloth1_7072697_835x547-m.jpg)
मोहम्मद इलियास/उदयपुर
कोरोना काल में लॉक-अनलॉक के बीच चौपट हुआ कपड़ा व्यवसाय पिछले दो माह से फिर से धीरे-धीरे पटरी पर आ गया। तीसरी लहर का असर नहीं रहा तो निश्चित रूप से दीपावली तक यह बाजार फिर से उछाल मारेगा। दो साल से घरों में ही त्योहार करने वाले व शुभ मुहूर्त में शादी ब्याह की खरीदारी के लिए लोगों के आने से कपड़ा बाजार में रौनक लौटी है। लोग वर्तमान चलन के कपड़ों के अलावा नए कपड़ों की भी डिमांड कर रहे है। नई डिजाइन की साडिय़ां, सलवार शूट, बच्चों के फैंसी ड्रेस, वेडिंग कलेक्शन में शेरवानी, सूट, लहंगा लोगों की पसंद बना हुआ है। दुकानदारों ने भी इसका आकर्षक कपड़ों का स्टॉक किया है। कम रेंज के चलते ग्राहक इनकी खरीददारी कर रहे है। व्यापारियों का कहना है कि उदयपुर में कपड़ा व्यवसायियों की छोटी-मोटी करीब 500 दुकानें है। यह व्यापार कोरोना काल में बिल्कुल चौपट हो गया था। इस व्यवसाय को किसी का सहारा नहीं मिला। कोरोना काल में सरकार की ओर से 25-50 लोगों की शादी ब्याह में स्वीकृति के चलते लोगों ने बाजार के बाहर की चंद दुकानों से ही जरुरत के मुताबिक कम कपड़े खरीदा। लॉक-अनलॉक के चलते दुकानें पूरी नहीं खुल पाई तो व्यवसाय भी नहीं हुआ लेकिन कोरोना की रफ्तार थमते ही पिछले दो माह से यह व्यापार फिर से अपनी गति पकडऩे लगा है। 60 से 70 फीसदी कपड़ेे की ग्राहकी बढ़ी है। --- नया स्टॉक आ गया अधिकांश दुकानों पर व्यवसायियों को कहना था कि पिछली दिनों प्रमुख त्योहार पर दुकानें खोलने की इजाजत मिली थी लेकिन बावजूद ग्राहक काफी कम आए। रक्षाबंधन पर ग्र्राहकी आधी थी। दुकानों पर आने के बावजूद लोगों ने बहुत कम खरीददारी की। धीरे-धीरे ग्राहकी बढऩे पर सीजन मुताबिक अब नया स्टॉक बाजार में लगभग आ चुका है। शुरुआत में नया स्टॉक मगंवाने की के लिए काफी समस्या आई लेकिन अभी मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, जयपुर, कलकत्ता से काफी माल दुकानों पर पहुंच रहा है और लोगों ने खरीद भी रहे है। दीपावली तक कपड़ा बाजार अपनी उछाल ले लेगा।
--
आकर्षक डिजाइन कम रेंज में उपलब्ध
व्यापारियों ने बताया कि दुकानों पर ग्राहकों के आने के साथ ही दुकानदारों ने भी तैयारियां पूरी कर रखी है। नई डिजाइन की साडिय़ां, सलवार शूट, बच्चों के फैंसी ड्रेस, वेडिंग कलेक्शन में शेरवानी, सूट, लहंगा सहित सभी तरह के कपड़ों की आकर्षक कपड़ों को दुकानदारों ने स्टॉक किया है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे, दो साल तक मंदी झेलने के बावजूद व्यापारियों ने ग्राहकी के लिए कपड़ों की कीमतों को नहीं बढ़ाया है। शहर में कई जगह तो थोड़े अंतराल में सेल तक लग रही है। आगामी दिनों में होने वाले त्योहार व शादी ब्याह में यह बाजार पूरी तरह से मंदी से उभरेगा।
कपड़ा व्यवसाय से छंटी मंदी: साडिय़ां, सलवार शूट, फैंसी डे्रस के साथ शेरवानी बढ़ा क्रेज - Patrika News
Read More
No comments:
Post a Comment