दरभंगा। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीआईएटी) के गवर्निंग काउंसिल की बैठक रविवार को दरभंगा अध्यक्ष राजेश बोहरा के संचालन में हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि सीआईएटी का उद्देश्य निम्न से लेकर ऊंचे स्तर तक के व्यवसायियों की समस्या का निपटारा है। चेयरमैन कमल नोमानी ने कहा कि विगत 30 वर्षों से संगठन अपने व्यवसायियों के सहयोग में लगा हुआ है। कार्यक्रम का आरंभ वंदना बोहरा के ओम ध्वनि की गूंज के साथ हुआ। फिर स्वागत सम्मान हुआ। प्रमंडलीय अध्यक्ष हरि प्रकाश सुल्तानिया ने कहा कि संगठन कोरोना काल में भी विभिन्न वेबिनारों के माध्यम से व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान में जुटा रहा। श्री सुल्तानिया ने व्यवसायियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने विरासती व्यवसाय को निश्चित तौर पर बचाने का प्रयास करें। उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों से अनुरोध किया कि समय-समय पर व्यवसायियों की बैठक कर जिला प्रशासन के सहयोग में रहें। महासचिव रमेश गांगुली ने भी व्यवसायियों से संगठन से जुड़ने की अपील की। संरक्षक मंडल के सदस्य एवं दरभंगा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने भी विचार रखे। दरभंगा के अध्यक्ष राजेश बोहरा ने कहा कि 30 से 40 करोड़ लोगों को व्यवसाय जगत से रोजगार मिला हुआ है। इस बैठक में पूरे राज्य के व्यवसायी शामिल हुए हैं। बैठक में पटना, जयनगर, मधुबनी, झंझारपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर आदि के व्यवसायी उपस्थित हुए। दरभंगा के व्यवसायियों में सुशील कुमार जैन, विनोद पंसारी, कैट के मनमोहन सरावगी, प्रवाल तुलस्यान, आशीष सर्राफ, वंदना बोहरा, रजत अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, कोमल ठाकुर, महेश जुमनानी आदि थे।
संबंधित खबरें
विरासती व्यवसाय को बचाने का करें प्रयास - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment