Rechercher dans ce blog

Thursday, September 23, 2021

Low Investment Business: शुरू करें ये कम निवेश वाले 3 बिजनेस - Krishi Jagran Hindi

small busines

Small Business Idea

अगर आप घर बैठे छोटा मोटा बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसे 3 बिजनेस आइडियाज (Business Ideas) लेकर आये हैं. जिन पर आप कम निवेश (Low Investment Business) कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. 

इसके लिए आपको किसी प्रकार की पढ़ाई व मुश्किल ट्रेनिंग लेने की भी जरुरत नहीं है. तो आइये जानते हैं इन नए बिजनेस आइडियाज (News Business Ideas) के बारे में विस्तार से ....

मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती का व्यवसाय (Cow Dung Mosquito stick Business)

वर्तमान समय में गोबर की डिमांड काफी बढ़ गयी है. क्योंकि इसका इस्तेमाल कई प्रकार की चीजों को बनाने में किया जाता है. अगर आप घर से कोई छोटा व्यवसाय करने का सोच रहें है तो ऐसे आप गोबर की बनी अगरबत्ती का व्यवसाय कर सकते हैं. क्योंकि बाजार में जो मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती बिकती हैं, उनमें भारी मात्रा में जहरीले तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के काफी ज्यादा खतरनाक है.

ऐसे में गोबर से बनी मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती एक दम प्राकृतिक और सुरक्षित है. जिस वजह से इसकी डिमांड भारतीय बाजारों में बढ़ गई है. क्योंकि गोबर से बनी अगरबत्ती मच्छर भगाने में काफी ज्यादा उपयोगी मानी जाती है. इस व्यवसाय को आप 15 से 20 हजार में आसानी से शुरू कर सकते हैं और अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

बिंदी बनाने का व्यवसाय (Bindi Making Business)

ज्यादातर लोगों को बिंदी के व्यवसाय को मामूली सा व्यवसाय समझते हैं, पर आपको बता दें कि समय के साथ –साथ इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ गयी है. क्योंकि पहले सिर्फ शादी-शुदा औरतें ही बिंदी लगाती थी पर अब बिंदी लगाने का ट्रेंड कुंवारी लड़कियों ने भी शुरू कर दिया है.

जिस कारण इसकी डिमांड भी देश के बाजारों में बढ़ गई है. विदेशी महिलाओं को भी बिंदी लगाना खूब पसंद आता है. ऐसे में यह व्यवसाय आपके लिए एक अच्छी कमाई का साधन बन सकता है. इसे आप घर पर ही महज 12 हजार रूपए के निवेश से शुरू कर सकते हैं.

लिफाफा बनाने का व्यवसाय (Envelope Making Business)

लिफाफे बनाना एक बहुत ही सरल और सस्ता व्यवसाय है. ये कागज या कार्ड बोर्ड आदि से बनने वाला उत्पाद हैं. इसका ज्यादातर इस्तेमाल पैकेजिंग के लिए किया जाता है. जो कागजात, ग्रीटिंग कार्ड्स आदि चीजों की पैकेजिंग के लिए उपयोग में आता है.

यह एक सदाबहार व्यवसाय है. जिसमें आप अलग–अलग तरह के लिफ़ाफ़े बनाकर बेच सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस व्यवसाय को अगर आप घर से शुरु करते हैं, तो आपको 10,000 से 30,000 रूपये तक का निवेश करना होगा और अगर मशीन लगाकर लिफाफे बनाते हैं तो इसके लिए आपको  2,00,000 से 5,00,000 रूपये तक का निवेश करना होगा.    

Adblock test (Why?)


Low Investment Business: शुरू करें ये कम निवेश वाले 3 बिजनेस - Krishi Jagran Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...