Publish Date: | Mon, 20 Sep 2021 11:33 PM (IST)
छतरपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. की 60वीं वार्षिक आमसभा बैठक का आयोजन बैंक के प्रधान कार्यालय में किया गया। जिसमें बैंक की सुधरती वित्तीय स्थिति पर संतोष जताकर बैंक का व्यवसाय बढ़ने को सुखद बताया गया।
वार्षिक आमसभा में बैंक के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, डीआर, महाप्रबंधक, ब्रांच मैनेजर सहित बैक का स्टाफ मौजूद रहा। बैंक के अध्यक्ष करूणेन्द्र प्रताप सिंह संबोधन में कहा कि बैंक ने ऋण व्यवसाय में आशातीत प्रगति की है। बैंक की कार्यशील पूंजी बढ़ी है, जिससे बैंक की सुदृढत्त् वित्तीय स्थिति से लाभ हुआ है। बैंक के उपाध्यक्ष जयकृष्ण चौबे ने कहा कि सभी को बैंक की राशि की वसूली पर ध्यान देना होगा। जो कर्मचारी वसूली नहीं करेंगे उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। सहकारिता प्रमुख अशोक शुक्ला ने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। बैंक के सीईओ केएल रायकवार ने कर्मचारियों से निष्ठापूर्वक काम करके वसूली अभियान में तेजी लाने पर जोर दिया। बैंक के सहायक प्रबंधक आरव्ही पटैरिया ने ऋण वितरण पर जोर देकर वसूली अभियान सफल बनाने की बात कही। बैठक में भाजपा जिला अध्ययक्ष एवं बैंक डायरेक्टर मलखान सिंह, पूर्व विधायक जुझार सिंह बुंदेला, जयराम चतुर्वेदी, हरिराम यादव, स्थापना प्रभारी सुरेश रावत, प्रमोद तिवारी, चंद्रशेखर अवस्थी, फील्ड ऑफीसर अशफाक खान, स्टोर प्रभारी केशव तिवारी सहित बैंक स्टाफ मौजूद रहा।
---
कंडम होने लगा करोड़ों से बना कृषि मंडी भवन
नौगांव। दो साल पहले 10 करोड़ की लागत से बनकर तैयार नवीन कृषि उपज मंडी भवन व परिसर उद्घाटन से पहले ही कंडम होने लगा है। देखरेख न हो पाने से कमरों में कई जगह पानी टपक रहा है और संरचनाएं क्षतिग्रस्त होने लगी हैं।
नौगांव के निकट ग्राम बिलहरी में करोड़ों की लागत से नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में बड़े स्तर पर निर्माण कार्य ये सोचकर कराए गए थे कि यहां व्यापारियों, किसानों और मजदूरों को पूरी सुविधाऐं और संसाधन एक साथ आसानी से मिल जाएंगे। मगर अब हालात ऐसे हैं कि यहां सुविधाएं बदहाली के कगार पर हैं। तमाम सुविधाएं जुटाकर बनाया गया मंडी भवन व किसानों की बोली के लिए बनाए गए शेड सबकुछ रखरखाव के आभाव में बदहाल हो रहा है। अभी तक नवीन मंडी भवन का उदघाटन नहीं हो सका, जिससे सुविधाओं से लैस इस परिसर और भवन का एक बार भी उपयोग नहीं हो सका है। दरअसल जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण अधिकांश भवन क्षतिग्रस्त होने लगा है।
Posted By: Nai Dunia News Network
बैंक की वित्तीय स्थिति सुधरने से बढ़ेगा व्यवसाय : बैंक अध्यक्ष - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment