![](https://spiderimg.amarujala.com/assets/images/2021/09/20/750x506/ii-l_1632154815.jpeg)
नई टिहरी में व्यापार मंडल के प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत करते व्यापारी। - फोटो : NEW TEHRI
ख़बर सुनें
मिलन केंद्र बौराड़ी में उद्योग व्यापार मंडल का सम्मेलन आयोजित किया गया। व्यापारियों ने सरकार से कोरोना काल से ठप पड़े व्यापार को बढ़ाने और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह व्यापारियों को राहत पैकेज दे ताकि घाटे से उबरकर सभी लोग नई शुरुआत कर सकें। इससे पहले उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय पदाधिकारियों के नई टिहरी पहुंचने पर व्यापारियों ने ढोल-बाजों और फूलमालाओं से स्वागत किया। इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, संरक्षक बाबूलाल गुप्ता, महामंत्री प्रकाश मिश्रा और कोषाध्यक्ष एनसी तिवारी, टिहरी इकाई के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल, बौराड़ी के अध्यक्ष महिताब गुनसोला, कोटी कालोनी कुलदीप पंवार आदि मौजूद थे।
विज्ञापन
‘व्यवसाय को उबारने के लिए राहत पैकेज दे सरकार’ - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment