Rechercher dans ce blog

Thursday, September 30, 2021

श्राद्ध पक्ष में व्यवसाय में मंदी का दौर - Nai Dunia

Publish Date: | Thu, 30 Sep 2021 06:14 PM (IST)

पिपल्याबुजुर्ग। श्राद्ध पक्ष में पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण किया जा रहा है। श्राद्ध पक्ष के कारण व्यापार-व्यवसाय में मंदी का दौर जारी है। श्राद्ध पक्ष में नूतन वस्तु न खरीदे जाने की अवधारणा को लेकर बाजार में खरीदी का वातावरण नहीं है। रेडीमेड व्यवसाई नरेंद्र नामदेव ने बताया कि श्राद्ध पक्ष के प्रथम दिवस से ही मंदी का माहौल है। औसत व्यापार भी नहीं हो रहा है। कपड़ा व्यवसायी व व्यापारी संघ के अध्यक्ष भवानीराम पाटीदार का कहना है कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्राद्ध पक्ष में व्यापार व्यवसाय बेहद कमजोर है। बर्तन व्यवसायी दिलीप पटेल, राजेश सोनी ने व्यापार कमजोर होने की बात कही। श्राद्ध पक्ष के महत्व को लेकर पंडित विजय तिवारी ने बताया कि इस पक्ष में पूर्वज अपनी संतानों को आशीर्वाद देते हैं। जो लोग आस्था और विश्वास पूर्वक अपने पूर्वजों का स्मरण कर उनके निमित्त तर्पण करते हैं, उन्हें अपने पूर्वज आशीर्वाद देते हैं। श्राद्ध पक्ष का शास्त्रों में महत्व निरूपित है हमारी सनातन संस्कृति में इसे अत्यंत महत्वपूर्ण कहा गया है।

गायत्री परिवार ने करवाया तर्पण

केली। ग्राम के राम मंदिर परिसर में गुरुवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार ने श्राद्ध व तर्पण करवाया गया। शाखा प्रमुख नर्मदाप्रसाद दसौंधी ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ खरगोन के रमेश पाटीदार व आनंद बघेल ने सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक तर्पण कराया। ग्राम सहित आछलवाड़ी, सांगवी, लिपणी, पनवाड़ा व चिजगढ़ के करीब 60 नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लेकर पूर्वजों का श्राद्ध तर्पण व पिंडदान किया। अंत में कोरोना महामारी से मृत व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक तर्पण व श्रद्धांजलि दी गई। छगनलाल साहू, जैनू डावर, मांगीलाल सेन, तुकाराम ठाकुर, करण डावर, संतोष सेन आदि ने सहयोग दिया।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


श्राद्ध पक्ष में व्यवसाय में मंदी का दौर - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...