![अवैध व्यवसाय पर रोक लगाने सौंपा निवेदन, शराब का बढ़ता प्रचलन रोकने महिलाओं ने कदम उठाया अवैध व्यवसाय पर रोक लगाने सौंपा निवेदन, शराब का बढ़ता प्रचलन रोकने महिलाओं ने कदम उठाया](https://s.enavabharat.com/wp-content/uploads/2021/09/memo-425x240.jpg)
आमगांव. कालीमाटी गांव में अवैध शराब बिक्री के कारण युवक नशे की लत में फंसते जा रहे हैं. ऐसी तस्वीर दिखाई दे रही है. इसके विरोध में अब महिलाएं सामने आई हैं. कालीमाटी यह गांव परिसर के केंद्र में स्थित है, यहां परिसर की आबादी 40 हजार से अधिक है.
यहां बाघ एरिगेशन शाखा, वैनगंगा ग्रामीण बैंक, मध्यवर्ती को. ऑपरेटिव बैंक, कनिष्ठ महाविद्यालय, पदवीधर महाविद्यालय, फर्नीचर व्यवसाय के साथ ही दो आरा मशीन व अन्य उद्योग हैं. इसलिए गांव में हमेशा लोगों की आवाजाही लगी रहती है. लाकडाउन के समय से यहां अवैध धंधे बड़े पैमाने पर हो रहे हैं.
अनेक बेरोजगार युवक देशी, विदेशी व महुआफुल शराब लाकर गांव में बेच रहे हैं. जिसका विपरीत असर गांव में दिखाई दे रहा है. शाम को शराब के शौकीनों का जमघट लगता है. इस दौरान अनेक बाद विवाद भी होते हैं. युवा पीढ़ी व्यसनाधीन होकर गलत मार्गों की ओर अग्रसर हो रही है. गांव का वातावरण खराब हो रहा है और महिलाओं सहित अन्य लोगों को परेशानी हो रही है.
अवैध शराब कारोबार के विषय में पुलिस नायक, बीट जमादार आदि को इसकी पूरी जानकारी है, इसके बावजूद कोई कार्रवाई हो रही है. जिससे अब महिलाएं शराब बंदी के लिए सामने आई हैं.
शराब बंदी समिति अध्यक्ष शांता चंद्रिकापुरे, सरपंच शीला चुटे, उपाध्यक्ष किरण शेंडे, विजय फुंडे, पुष्पा पटले, रोहिणी भांडारकर, निर्मला मेहर, सुनीता शेंडे, पुष्पा बहेर, सत्यभामा गिरेपुंजे, प्रमिला मेश्राम, तारा तरोने, आशा रहांगडाले, इंद्रकला रहांगडाले, भूमिका गिरेपुंजे, रत्नकला कुकडीबुरे, अनुसया मेश्राम, पूजा गिरेपुंजे, रत्नाकनस फुंडे के साथ ही उप सरपंच प्रशांत बहेकार, पूर्व उप सरपंच पुरुषोत्तम चुटे आदि ने उपविभागीय पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग की है.
अवैध व्यवसाय पर रोक लगाने सौंपा निवेदन, शराब का बढ़ता प्रचलन रोकने महिलाओं ने कदम उठाया - NavaBharat
Read More
No comments:
Post a Comment