Rechercher dans ce blog

Sunday, September 19, 2021

युवा उद्यमी व्यवसाय का चयन करें, प्रशासन करेगा मदद - Special Coverage News

मुंगेर। चैम्बर आफ काॅमर्स एवं जिला अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं वृहद रूप व्यवसाय करने हेतु इच्छुक व्यवसायों के साथ संग्रहालय सभागार में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि जो भी व्यवसाय किसी स्तर पर नया व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते है या अपने पूर्व से चला रहे व्यवसाय को विस्तार करना चाहते है तो इस संबंध में वर्क प्रोजेक्ट बना कर जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक कार्यालय में जमा करे।

उन्होंने कहा कि रूचि के अनुसार युवा उद्यमी वर्ग व्यवसाय का चयन करे। व्यवसाय के बढ़ाने में जिला स्तर पर गठित कमिटी उद्योग विभाग और वरीय उप समाहर्ता आवश्यक सहायता व्यवसाय को देगे। उप विकास आयुक्त चिह्नित व्यवसायों का अनुश्रवण करेेगे। जिले में व्यवसाय की अभिवृद्धि हेतु उप विकास आयुक्त को नोडल पदाधिकारी के रूप चिह्नित किया गया है। किसी व्यवसाय को यदि विभाग एवं बैंकिंग (लोन) के स्तर पर कोई समस्या आती है तो अविलंब उप विकास आयुक्त को जानकारी दे। मामले को निष्पादित कर रास्ता सुलभ किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जिले उद्योग संस्थापन हेतु शीघ्र की मार्गदर्शिका जारी की जायेगी। जिसमें नये उद्योग लगाने एवं उद्योग विस्तार करने संबंधित गाईड लाईन अंकित रहेगा। मार्गदर्शिका में स्पष्ट रूप से लिखा होगा कि किस प्रकार के उद्योग लगाने में किन किन दस्तावेज, अभिलेख की आवश्यकता होगी एवं क्या सरकारी लाभ/अनुदान मिलेगी।

इसकी विस्तृत जानकारी मार्गदर्शिका में रहेगी। इसके अतिरिक्त जिला उद्योग केन्द्र में सिंगल विंडो सिस्टम कार्यरत रहेगा। जो उद्योग लगाने में फैसिलिटेड करेगा। उद्योग प्रसार पदाधिकारी श्री राजीव रंजन (8210427636) से संपर्क स्थापित कर अधिक जानकारियाँ प्राप्त कर सकते है। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार, एलडीएम, चैम्बर आफ काॅमर्स के सदस्य उपस्थित थे।

Adblock test (Why?)


युवा उद्यमी व्यवसाय का चयन करें, प्रशासन करेगा मदद - Special Coverage News
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...