![](https://www.jagranimages.com/images/newimg/29102021/29_10_2021-29mad_11_29102021_418-c-2_22161858_19230.jpg)
जागरण संवाददाता, मधेपुरा: दीपावली व धनतेरस को लेकर बाजार में रौनक लौटने लगी है। बढ़ती मंहगाई के कारण बाजार में ग्राहाकों की संख्या पर इसका सीधा असर दिख रहा है। इसके बावजूद व्यवसायियों को धनतेरस के कारण बाजार की सुस्ती खत्म होने की उम्मीद व्यवसायी वर्ग को है। दीपावली को लेकर शहर में पटाखों की बिक्री शुरू हो गई है। पटाखों के थोक विक्रेताओं के यहां छोटे दुकानदारों की भीड़ कई दिनों से देखी जा रही है। शहर के कर्पूरी चौक पर स्थित पटाखों के थोक विक्रेता संतोष कुमार ने बताया कि करीब 50 से 60 तरह के पटाखों की बिक्री यहां होती है। लेकिन डीजल पेट्रोल की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि की वजह से इस बार पटाखों का कारोबार पूरी तरह प्रभावित दिख रहा है। इसकी मुख्य वजह से मधेपुरा तक पटखा मंगाने के साथ लागत मूल्य काफी अधिक हो जाता है। इस वजह से पटाखों की कीमत में काफी अधिक वृद्धि हुई है। बीते वर्ष की तुलना में इस बार 20 से 30 प्रतिशत पटाखों के मूल्य में वृद्धि हुई है। इसका सीधा असर भी दिख रहा है। मंहगाई के कारण पटाखों की बिक्री अन्य वर्ष के मुकाबले कम है। दिवाली को लेकर पटाखों की खरीद शुरू दिवाली के लिए पटाखों की खरीद शुरू हो गई है। बाजार में लोगों की चहल-पहल दिखने लगी है। मंहगाई के बावजूद छोटे व्यवसायियों ने पटाखों की खरीद शुरू कर दी है। व्यवसायियों का कहना है कि महंगाई की मार पटाखा व्यवसाय पर पड़ा है। यहीं वजह है कि 20 से 30 प्रतिशत तक पटाखा मंहगा हो गया है। पटाखा जलाने को लेकर बच्चों में उत्साह दीपावली को लेकर बच्चों में अभी से उत्साह दिख रहा है। बच्चे दिवाली पर पटखा जलाने को लेकर खासा उत्साहित हैं। खासकर फुलझड़ी, अनार सहित विभिन्न लाइटों वाले पटाखे बच्चों की पहली पसंद बनी हुई है। शहर के शास्त्री नगर में रहने वाले प्रिस कुमार, अभिज्ञान गांगुली, अर्पिता गांगुली, श्रृष्टि कुमारी सहित अन्य बच्चों में पटाखा जलाने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
Edited By: Jagran
दीपावली में पटाखा व्यवसाय पर भी दिख रहा मंहगाई का असर - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment