डॉ. सिद्धू ने ग्यारह सौ कंस्ट्रेटर मशीनें अमेरिका से भारत भिजवाई
डॉ. प्रीतपाल सिंह का एसकेडी यूनिवर्सिटी में नागरिक अभिनंदन
![परिवार,व्यवसाय और समाज के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी परिवार,व्यवसाय और समाज के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी](https://new-img.patrika.com/upload/2021/10/30/hg301056_7150400_835x547-m.jpg)
- मनोज कुमार गोयल
हनुमानगढ़. अमेरिका की सोलरिस डायग्नोस्टिक कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं संगरिया क्षेत्र के गांव ढाबां के मूल निवासी डॉ. प्रीतपाल सिंह का शुक्रवार को यहां श्री खुशालदास विश्वविद्यालय में नागरिक अभिनंदन किया गया। जिला कलक्टर नथमल डिडेल, पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन, यूनिवर्सिटी कुलपति डॉ.एसके दास एवं श्री गुरुगोविन्द सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबू लाल जुनेजा के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. प्रीतपाल सिंह का शॉल पहना कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ. प्रीतपाल सिंह और उनकी कम्पनी ने कोरोना की दूसरी लहर में हनुमानगढ़ जिले सहित प्रदेश और देश के कई हिस्सों में करीब छह करोड़ रुपए की लागत की ग्यारह सौ कंस्ट्रेटर मशीनें निशुल्क प्रशासन को प्रदान की थी।
कार्यक्रम में डॉ. प्रीतपाल सिंह सिद्धू ने कहा कि विदेश में रहने के बावजूद भी वह अपनी मातृभूमि को नहीं भूले हैं और सदैव अपने देश की सेवा में लगे रहे। उन्होंने कहा कि भारत में स्वयंसेवी संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता स्वैच्छा से कार्य में जुटे रहे। यही कारण है कि भारत में महामारी पर जल्दी अंकुश पाया जा सका। उन्होंने कहा कि यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम अपनी जिम्मेदारी को समझें और देश के लिए कुछ बेहतर करें। उन्होंने कहा कि हम सभी को कोरोना काल के नियमों की सख्त पालना करनी चाहिए। डॉ. प्रीतपालसिंह सिद्धू ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की तीन जिम्मेदारियां होती हैं। पहला परिवार होता है, जिसके लिए हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। दूसरी जिम्मेदारी हमारी हमारे व्यवसाय के प्रति होती है। जिससे हमें जीवकोपार्जन मिलता है। इसके बाद हमारी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी समाज के प्रति होती है। समाज हमें सब कुछ देता है। तीनों जिम्मेदारियों को हमें नैतिक रूप से निभाना चाहिए। इससे ही राष्ट्र का सामूहिक विकास होता है।
श्री गुरु गोविन्द सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं एसकेडी विश्वविद्यालय के डायरेक्टर बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि यदि मनुष्य के अन्दर अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम व स्नेह हो तो वह उसके प्रति अपनी समर्पित भावना से कार्य करता है। डॉ. प्रीतपाल सिंह सिद्धू ने यह सिद्ध करके दिखाया है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि यदि हमारे अन्दर अपने देश के लिए प्रेम है तो फिर चाहे कैसी भी विकट परिस्थिति हो हम सदा अपने देश की सेवा में निरन्तर लगे रहते हैं।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने डॉ. प्रीतपाल सिंह सिद्धू का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना काल में लोगों के जीवन की रक्षा के लिए 1100 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्रदान कर उन्होंने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया। समारोह में पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह में विश्वविद्यालय के डायरेक्टर दिनेश जुनेजा, उपकुलपति आरए मीणा, प्रशासक छत्रसाल सिंह राघव, पत्रकार गोपाल झा, सामाजिक कार्यकर्ता रमनदीप सिंह सिद्धू, डॉ. संजय जिन्दल, अशोक गाबा, पूर्व पार्षद देवेन्द्र अग्रवाल, मदन सुथार, गुरदीप सिंह, रविन्द्र सिंह बराड़, लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष कमलदीप सैनी, सचिव रामनिवास मांडण, जोन चैयरमैन मोहित बलाडिय़ा, सामाजिक कार्यकर्ता भीष्म कौशिक, गुरदयाल सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में एसकेडी विश्वविद्यालय और गुड डे विद्यालय के विद्यार्थियों ने कोरोना को लेकर एक नाटिका प्रस्तुत की।
परिवार,व्यवसाय और समाज के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी - Patrika News
Read More
No comments:
Post a Comment