![](https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/10/29/16_9/16_9_1/default-image640x360.jpg)
मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम
धनतेरस को लेकर बाजार सजधज कर तैयार है। करीब 25 करोड़ का व्यवसाय होने की उम्मीद जतायी जा रही है। कोरोना संक्रमण कम होने के कारण दुकानदारों को इसबार अधिक बिक्री होने की उम्मीद है।
विभिन्न प्रकार के घरेलू उपयोग के सामान से बर्तन बाजार पटा है। दुकानदारों ने सभी रेंज के किचन का सामान धनतेरस को लेकर मंगाया है। स्टील के लोटा, गिलास, थाली, चमच्च, गैस चूल्हा विभिन्न मॉडल का बाजार में उपलब्ध है। स्टील एवं पीतल के बर्तन की चमक लोगों को दूर से ही आकर्षित कर रहा है। । शहर के बाटा चौक, गिलेशन बाजार, महिला कालेज रोड, गंगासागर चौक रोड, शंकर चौक, स्टेशन चौक, कोतवाली चौक, थाना चौक, बड़ा बाजार सहित विभिन्न बाजार में दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही। इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, बर्तन, सर्राफा बाजार में कुछ अधिक ही भीड़ देखी गयी। धनतेरस को लेकर लोग अपनी जरूरत के सामान की बुकिंग करा रहे थे। इलेक्ट्रॉनिक दुकान में दिनभर लोगों ने बिजली के झालर, टियूब लाइट, बल्व सहित विभिन्न घरेलू जरूरत के सामान खरीद किये। वहीं ऑटोमोबाइल बाजार में लोगों ने कार एवं बाइक की बुकिंग धनतेरस को लेकर किया। बड़ा बाजार, बाटा चौक रोड एवं महिला कालेज रोड स्थित सर्राफा दुकानों में भी लोगों की भीड़ लगी थी। दुकानदारों ने बताया कि मनपंसद डिजाइन के जेवर व लक्ष्मी गणेश की चांदी की प्रतिमा लोग पंसद कर रहे हैं।
धनतेरस में 25 करोड़ के व्यवसाय की उम्मीद - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment