Rechercher dans ce blog

Friday, November 26, 2021

आत्मरक्षा और व्यवसाय की शिक्षा ले रहे 40 स्काउट्स - अमर उजाला

ख़बर सुनें

उधमपुर। गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में भारत स्काउट एंड गाइड ने दो दिवसीय प्रथम सोपान स्काउट कोर्स की शुरूआत की गई। इसका उद्घाटन मुख्यातिथि जम्मू-कश्मीर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के मुख्य आयुक्त गजनफर अली ने किया।
विज्ञापन

स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 40 स्काउट्स को मुख्य रूप से व्यावसायिक शिक्षा, शिल्प, आत्म निर्भरता और स्वैच्छिकता में प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि, वे किसी भी अप्रिय घटना या आपदा के दौरान अपनी मदद के साथ समाज की सेवा कर सकें। वहीं, मुख्यातिथि ने पाठ्यक्रम के आयोजन के तरीके के प्रति संतुष्टि व्यक्त की।
उन्होंने तकनीकी कर्मचारियों से स्काउट्स को अधिकतम ज्ञान देने के लिए कहा। उन्होंने स्कूल में बैडमिंटन कोर्ट की मांग को स्वीकार करते हुए संस्थान को सभी तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की। साथ ही उधमपुर में स्काउटिंग एंड गाइडिंग एसोसिएशन के कामकाज पर पूर्ण संतोष और प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में ब्रह्मऋषि बाबरा शांति विद्या पीठ, भारतीय विद्या मंदिर, केसी गुरुकुल पब्लिक स्कूल, अमरदीप हाई स्कूल और प्रशांत पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के स्काउट्स एंड गाइड्स ने भाग लिया। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी स्वर्ण सिंह, उपाध्यक्ष रेणु शर्मा, जिला सचिव वीना शर्मा, जिला आयोजन आयुक्त विजय कुमार, जिला प्रशिक्षण आयुक्त अमर देव सिंह, जनसंपर्क अधिकारी राकेश शर्मा, गाइड कप्तान दिव्यांगना दुबे, अनुराधा शर्मा, प्रियंका शर्मा, अनीत रैना, आदि मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


आत्मरक्षा और व्यवसाय की शिक्षा ले रहे 40 स्काउट्स - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...