Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 23, 2021

व्यवसाय में महिला कारोबारियों के बढ़ते रुझान के लिए हेल्प डेस्क शुरू - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : वाणिज्य कर विभाग ने महिलाओं के व्यवसाय में बढ़ते रुझान को देखते हुए महिला हेल्प डेस्क शुरू की है। यहां से महिलाओं को जीएसटी के बदलते स्वरूप के साथ ही व्यवसाय संचालन, पंजीयन और रिटर्न प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है।

वाणिज्य कर विभाग में महिलाओं के नाम से रेडीमेड गारमेंट, कास्मेटिक गुड्स, सैलून, ब्यूटी पार्लर, कंसल्टेंसी से संबंधित व्यापार पंजीकृत हैं। पंजीकृत व्यवसाय अधिकांश उनके परिवार के पुरुष ही संचालित कर रहे हैं। ऐसे में महिलाओं में व्यवसाय संचालन में जागरूकता और वाणिज्य कर से संबंधित तमाम प्रक्रिया समझाने को महिला हेल्प डेस्क शुरू है। वाणिज्य कर अधिकारियों के मुताबिक पंजीकृत महिलाओं के नाम पर व्यापार चल रहे हैं। उनमें से अधिकांश व्यवसायों का संचालन उनके परिवारों द्वारा किया जा रहा है। विभाग अब महिलाओं को व्यवसाय चलाने में सक्षम बनाने की ओर कदम बढ़ा रहा है, ताकि वह कारोबार स्वयं संचालित कर सकें।

हेल्प डेस्क पर महिला कर्मचारी : वाणिज्य कर विभाग में स्थापित महिला हेल्प डेस्क के लिए विभागीय महिला अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है, ताकि महिला कारोबारी निस्संकोच व्यापार संचालन में आ रही किसी भी समस्या के समाधान के लिए बात कर सकें। महिला कर्मियों को भी इसके लिए विशेष हिदायत दी गईं हैं। वर्जन.. विभाग में महिला हेल्प डेस्क बनाने का उद्देश्य महिलाओं को व्यापार संचालन के लिए प्रोत्साहित करना है। अनेक ऐसी महिलाएं हैं, जो आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं, लेकिन व्यवसाय शुरू करने के लिए उन्हें जानकारी नहीं है। वाणिज्य कर विभाग हेल्प डेस्क से महिलाओं की मदद करेगा।

-विजय कुमार मिश्रा, अपर आयुक्त ग्रेड प्रथम, वाणिज्य कर।

Edited By Jagran

गाजियाबाद में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे

डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!

Adblock test (Why?)


व्यवसाय में महिला कारोबारियों के बढ़ते रुझान के लिए हेल्प डेस्क शुरू - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...