![](https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/10/29/16_9/16_9_1/default-image640x360.jpg)
दूध उत्पादक सहकारी संघ हरिद्वार की सहकारी समितियों की ओर से प्रोत्साहन वितरण कार्यक्रम किया गया। दुग्ध समिति सकोती, महेश्वरा, डाडा फरकपुर, मंडावर, खुब्बनपुर, मोहितपुर, शेरपुर समिति द्वारा प्रोत्साहन वितरण किया गया। दुग्ध समिति फरकपुर में दुग्ध उत्पादकों को संबोधित करते हुए दुग्ध निरीक्षक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि दूध उत्पादकों को दुग्ध समितियों से जुड़कर डेयरी विकास विभाग की योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक समृद्धि प्राप्त करनी चाहिए। इसके लिए दुग्ध समिति से जुड़कर सहकारिता को सुदृढ़ करें। डेयरी विकास विभाग की ओर से एनसीडीसी योजना के तहत तीन या पांच दुधारू पशु के लिए 25 प्रतिशत अनुदान पर लोन उपलब्ध है। दुग्ध संघ हरिद्वार की ओर से दूध खरीद मूल्य ₹38 प्रति लीटर किया गया है और ₹4 रुपये प्रति लीटर उत्तराखंड सरकार द्वारा दूध मूल्य प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाता है। इसके लिए जनपद हरिद्वार को 91 लाख रुपये दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन मद में प्राप्त हुआ है। शेरपुर दुग्ध समिति में प्रधान प्रबंधक गामा शंकर मौर्य ने महिला दुग्ध उत्पादकों को समिति से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
दुग्ध व्यवसाय अपनाकर आर्थिक स्थिति करें मजबूत - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment