लॉयन न्यूज,बीकानेर। व्यवसाय में शामिल कर धोखाधड़ी करने और पैसे मांगने पर जाति सूचक गालियां निकालकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में सुनिल रेगर ने रामनिवास जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रायसर फाटक 1 नवम्बर को एक बजे के आसपास की है। इस सम्बंध मेंं प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसने आरोपी के साथ व्यवसाय किया ओर पैसे दिए।
जिसके कुछ समय बाद परिवादी ने पैसे मांग तो आरोपी ने उसे टाल-मटोल करता रहा। कई मर्तबा तकादा करने के बाद आरेापी ने उसे पैसे देने से मना कर दिया और पैसे हड़प लिए। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस दौरान आरोपी ने उसकी जाति को निशाना बनाते हुए गालियां निकाली ओर मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
व्यवसाय में शामिल कर की धोखाधाड़ी,पैसे मांगने पर जाति सूचक गालियां निकालकर की मारपीट | Lion Express - lionexpress.in
Read More
No comments:
Post a Comment