Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 2, 2021

धनतेरस पर लगभग एक करोड़ रुपए का व्यवसाय - Nai Dunia

Publish Date: | Tue, 02 Nov 2021 11:33 PM (IST)

नागदा जंक्शन। दीपावली का पर्व धनतेरस के साथ ही शुरू हो गया। मंगलवार को धनतेरस पर्व पर भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की गई। रूप चौदस को लेकर महिलाओं ने तैयारियां शुरू कर दी। गुरुवार को हर घर में परिवार के सदस्य मिलकर महालक्ष्‌मी का पूजन करेंगे। महालक्ष्‌मी का स्वागत में जोरदार आतिशबाजी करेंगे।

दीपावली पर्व को लेकर महिला-पुरुष व बच्चों आदि में गजब का उत्साह नजर आ रहा है। हर कोई शुभ मुहूर्त के इंतजार में था। मंगलवार को धनतेरस की पूजा में परिवार के सदस्यों ने सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की। बच्चे और युवाओं में पूजन के बाद पटाखे छोड़ने की खुशी थी, तो कई लोग एक-दूसरे को संचार माध्यमों से शुभकामनाएं देने में जुटे थे। शहरवासियों ने लक्ष्‌मीजी के स्वागत में घरों को रंगबिरंगी रोशनियों से सजाया। मेहमान के स्वागत के लिए आकर्षक रंगोलियों के साथ ही घर में तरह-तरह के मीठे पकवान भी गृहिणियों द्वारा बनाए गए, ताकि महालक्ष्‌मी को पूजन के बाद पकवान प्रसाद के रूप में समर्पित किए जा सकें। ग्राहकों के खरीदारी के प्रति आकर्षण को देखते हुए व्यापारियों के चेहरे पर छाई मायूसी गायब हो गई और चेहरे पर रौनक लौट आई। शहर के महात्मा गांधी मार्ग, जवाहर मार्ग, रानी लक्ष्‌मीबाई मार्ग आदि स्थानों पर इतनी अधिक भीड़ थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी।

ग्राहकों ने जमकर की पटाखों की खरीदी

रोशनी के त्योहार में दीपक की चमक और आकर्षक विद्युत सज्जा अपना विशेष स्थान रखती है। ऐसे में महालक्ष्‌मी के स्वागत में आतिशबाजी का भी महत्वपूर्ण स्थान होता है। दीपावली पर दशहरा मैदान में पटाखा बाजार सजकर तैयार है। यहां पिछले दिनों से कई व्यापारियों को मंदी की मार झेलनी पड़ रही थी। आखिरकार मंगलवार को पटाखा बाजार की खोई रौनक लौट आई और शहरवासियों ने पटाखा बाजार में पहुंचकर जमकर पटाखों की खरीदारी की, ताकि सोमवार को महालक्ष्‌मी के पूजन के बाद घर पर आतिशबाजी करने के साथ ही आसमान में रंगबिरंगी रोशनी दिखाई दे।

प्रमुख चौराहों पर तैनात रहे पुलिस जवान

मंगलवार को धनतेरस होने से शहरवासियों सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग खरीदी करने आए। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवान प्रमुख चौराहों पर तैनात रहे। कुछ पुलिस जवान सिविल ड्रेस में सुरक्षा पर पैनी नजर लगाए हुए थे।

इलेक्ट्रानिक, सराफा दुकानों पर जमकर ग्राहकी

धनतेरस पर इलेक्ट्रानिक दुकानों, सराफा व्यापारी, रेडीमड गारमेंट्स सहित अन्य दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिखाई दी, वहीं पटाखा बाजार में ग्राहकों की संख्या नहीं के बराबर दिखाई दी। मुख्य बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं थी, वहीं दिनभर व्यापारी अपने से संबंधित लोगों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों से पटाखा क्रय करने के लिए प्रेरित करते दिखाई दिए। नगरपालिका द्वारा आगजनी से निपटने के लिए पटाखा बाजार में दमकल विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


धनतेरस पर लगभग एक करोड़ रुपए का व्यवसाय - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...