![](https://www.jagranimages.com/images/newimg/01122021/01_12_2021-1almp6-c-2_22255914_171624.jpg)
पहाड़ में ठंड के कारण पर्यटकों का आना पहले की बहुत कम है। वहीं ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण नए वर्ष के दौरान आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी होने का अंदेशा होटल व्यसायियों को परेशान कर रहा है।
संस, अल्मोड़ा : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दहशत एक बार फिर लोगों की परेशानी का सबब बन सकती है। प्रदेश सरकार ने सतर्कता के लिए एक बार फिर चेकिग अभियान शुरू करने के आदेश जारी कर दिए है। बाहर से आने वालों की चेकिग करने के निर्देश जारी किए हैं। पहाड़ में ठंड के कारण पर्यटकों का आना पहले की बहुत कम है। प्रमुख होटलों में भी पर्यटक बहुत कम पहुंच रहे हैं। नई बुकिग की संख्या भी बहुत कम है। ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण नए वर्ष के दौरान आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी होने का अंदेशा होटल व्यसायियों को परेशान कर रहा है। इसको लेकर होटल व्यवसायी काफी चितित हैं। होटल व्यवसायी राजेश बिष्ट ने बताया कि अभी होटलों में वैसे भी बाहर से कम लोग आ रहे है। ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण सरकार की ओर से चेकिग अभियान के निर्देश दिए गए है। भारत में अभी इसके नहीं पाए जाने से लोगों में राहत है। अभी पर्यटन व्यवसाय पटरी पर भी नहीं आ पाया है। अगर ओमिक्रोन वैरिएंट भारत में आता है तो परेशानी बढ़ सकती है। होटलों में हो रही शादियों की बुकिग
इन दिनों होटलों में विवाह समारोहों का आयोजन हो रहा है। इन समारोहों में बिना सतर्कता बरते बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। वहीं बाजार में भी भीड़ लग रही है। विवाह समारोहों में दूसरे जिलों से भी लोगों का आना जाना लगा है। लोग बिना मास्क के इन समारोहों में शिरकत कर रहे हैं। यदि ओमिक्रोन वैरिएंट भारत में पहुंच गया तो एक बार फिर लोगों की परेशानी को बढ़ा सकता है। जिले में पर्यटक अभी बहुत कम हैं। होटलों में पूरी सावधानी बरती जा रही हैं। होटलों में नाममात्र की बुकिग हुई हैं लेकिन अभी तक बुकिग रद होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि कोरोना का नए वैरिएंट की हलचल पर्यटन व्यवसाय के लिए चिता का विषय है।
- हरीश जोशी, महासचिव, होटल एसोसिएशन
Edited By: Jagran
पर्यटन व्यवसाय में फिर बढ़ सकती परेशानी - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment