Rechercher dans ce blog

Saturday, December 4, 2021

गार्टेक्स के जरिए मजबूत होगा कपडा व्यवसाय - textile-business-will-be-strengthened-through-gartex - Navodaya Times

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। महामारी के चुनौतीपूर्ण चरण के बाद, भारत में कपड़ा और कपड़ा निर्माण उद्योग उद्योग की बढ़ती मांगों को देखते हुए मेस्से फ्रैंकफर्ट इंडिया और एमईएक्स एक्जीबिशन प्राइवेट लिमिटेड की सहभागिता में गार्टेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया अपने पहले हाइब्रिड प्रदर्शनी संस्करण का आयोजन कर रही है। प्रगति मैदान में  3 से 5 दिसंबर 2021 तक चलने वाले इस तीन दिवसीय व्यापार मेले का मूल उद्देस्य स्क्रीन प्रिंट इंडिया के साथ-साथ परिधान और कपड़ा निर्माण व्यवसाय में लगे व्ययसायिकों की आवश्यकताओं को पूर्ण कर उन्हें मजबूत और संगठित करना है। 
नए मेहमानों से गुलजार हुआ चिडिय़ाघर

महामारी के बाद उद्योग में मांगों और आपूर्ति को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है
गौरव जुनेजा, निदेशक, एमईएक्स एक्जीबिशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि हम भौतिक प्रदर्शनियों के साथ वापस आ गए हैं। महामारी के बाद उद्योग में मांगों और आपूर्ति को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है। इसे ध्यान में रखते हुए, हम डेनिम शो और स्क्रीन के सह-स्थित कार्यक्रमों के साथ-साथ कपड़े धोने, कपड़े, ट्रिम, कढ़ाई और परिधान मशीनरी से संबंधित समाधान प्रदर्शित करने के अवसरों की एक विस्तृत श्रृंखला लेकर आए हैं। गार्टेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया के तहत हम खंडित परिधान और कपड़ा निर्माण उद्योग को संगठित करने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रदर्शनी के सह-आयोजक के रूप में, मेसे फ्रैंकफर्ट इंडिया के कार्यकारी निदेशक और बोर्ड के सदस्य राज मानेक ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में परिधान और वस्त्र की मांग में भारी उछाल आया है। भारत के पास इस मांग अंतर को पूरा करने और वैश्विक परिधान और कपड़ा बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की एक निश्चित क्षमता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

Adblock test (Why?)


गार्टेक्स के जरिए मजबूत होगा कपडा व्यवसाय - textile-business-will-be-strengthened-through-gartex - Navodaya Times
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...