Rechercher dans ce blog

Friday, December 3, 2021

Women will join business by quitting selling alcohol - Jharkhand Jamtara Crime News - दैनिक जागरण

नारायणपुर (जामताड़ा) : नारायणपुर प्रखंड के पहाड़पुर ग्राम में शुक्रवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान एक महिला शराब बेचना छोड़ रोजगार की राह तलाशने को ठानी। इस पर प्रखंड प्रशासन ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। बीडीओ जेएसएलपीएस के सखी मंडल से जोड़कर उसे आत्मनिर्भर बनाएंगे। दरअसल सजनी देवी नामक महिला की गोद शराब के चलते ही उजड़ गई थी। उसका पुत्र अत्यधिक शराब सेवन करता था और इसी लत में चल बसा।

नारायणपुर के स्वर्गीय समर रजवार की पत्नी सजनी देवी ने पहाड़पुर में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शराब बेचने का धंधा छोड़कर व्यवसाय करने के लिए बीडीओ से सहयोग मांगा। महिला की बात सुनकर बीडीओ ने तत्काल उक्त महिला को जेएसएलपीएस के माध्यम से सखी मंडल से जोड़ने का निर्देश दिया ताकि महिलाओं को ऋण मिल सके और व्यवसाय कर सके। बीडीओ ने कहा कि उक्त महिला को हर प्रकार का सहयोग मिलेगा। महिला ने कहा कि ऋण मिलने के उपरांत नारायणपुर बाजार में सब्जी बेचने का कार्य कर अपना भरण-पोषण करेंगी। शराब के अत्यधिक सेवन के कारण उनके युवा पुत्र का असमय निधन हो गया। अब व्यवसाय कर अपना भरण-पोषण करना चाहती है। महिला ने कहा कि शराब छोड़ने के लिए समाज के अन्य लोगों को जागृत करने का कार्य करेंगे। ताकि किसी की मांग, किसी की गोद ना उजडे़।

--15 लाभुकों का वृद्धापेंशन को स्वीकृति : आयोजन में दमुवाडीह के कालू मरांडी, पहाड़पुर की विबिसन हांसदा समेत कुल 15 वृद्धों को वृद्धा पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई। आने वाले समय में इन्हें वृद्धापेंशन का लाभ मिलेगा। ये लोग काफी समय से वृद्धा पेंशन पाने के लिए प्रयासरत थे। परंतु इन्हें वृद्धापेंशन की स्वीकृति नहीं मिल पाई थी। उक्त आयोजन में सभी को पेंशन देने की स्वीकृति प्रदान की गई। शिविर में बीडीओ प्रभाकर मिर्धा, उपप्रमुख दलगोविद रजक ने लोगों को सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी और लाभ लेने के तरीके बताए। लोगों ने आवास, पेंशन, शौचालय आदि का लाभ पाने के लिए आवेदन किया। उक्त आयोजन में नवनिर्मित पीएम आवास में गृहप्रवेश करनेवाले पांच लोगों को, मनरेगा में 100 दिन रोजगार पूर्ण करनेवाले पांच लोगों को तथा 10 महिला मेठ को सम्मानित भी किया गया। लोगों की सहूलियत के मद्देनजर मनरेगा, जनवितरण प्रणाली, स्वास्थ्य, पशु अस्पताल आदि के स्टाल भी लगाए गए थे। मौके पर बीपीआरओ बेंजामिन हेंब्रम, पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक तापस लायक, मुखिया बालेश्वर हेंब्रम, पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी, वार्ड सदस्य नारायण पोद्दार आदि उपस्थित थे।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


Women will join business by quitting selling alcohol - Jharkhand Jamtara Crime News - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...