Rechercher dans ce blog

Wednesday, January 5, 2022

पार्टनरशिप के होटल व्यवसाय में 55 लाख की ठगी - NavaBharat

Fraud
Representational Pic

पुणे: पार्टनरशिप (Partnership) में शुरू किए होटल व्यवसाय (Hotel Business) में एक पार्टनर (Partner) के साथ 55 लाख रुपए की ठगी (Fraud) किए जाने का मामला पुणे (Pune) में सामने आया है। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ वानवडी पुलिस थाने (Vanvadi Police Station) में एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है। यह घटना वानवडी गांव में हुई है। रवि अण्णा हनुमंद दांडेली (निवासी बीटी कवडे रोड, दलवीनगर, पुणे) और रमेश शंकरलाल भंडारी (निवासी जगताप चौक, वानवडी, पुणे) ऐसे मामला दर्ज किए गए आरोपियों के नाम हैं।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस बारे में कृष्णा नारायण मणिकल (42) ने वानवडी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता कृष्णा मणिकल और रवि दांडेल ने हिस्सेदारी में होटल शिपयार्ड शुरू किया था। इसके लिए रमेश भंडारी की जगह किराए पर लिया था। शिकायतकर्ता ने होटल शुरू करते समय रमेश भंडारी को आरटीजीएस और नगदी के रूप में 55 लाख रुपए देकर इंवेस्ट किया था। 2018 में शिकायतकर्ता पार्टनर्शिप से बाहर निकल गया। 

यह भी पढ़ें

पुलिस कर रही मामले की जांच

इसके बाद रवि दांडेल को पता था कि शिकायतकर्ता पार्टनर है फिर भी रमेश भंडरी को होटल बेच दिया। इस बीच शिकायतकर्ता ने इनवेस्ट किए हुए पैसे मांगे। उस समय दांडेल ने पैसे देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में कृष्णा मणिकल ने शिकायत अर्जी दी थी। इसकी छानबीन करने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया। आगे की जांच वानवडी पुलिस कर रही है।

Adblock test (Why?)


पार्टनरशिप के होटल व्यवसाय में 55 लाख की ठगी - NavaBharat
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...