Rechercher dans ce blog

Friday, January 28, 2022

Astrology Tips: अगर आप शुरू करने वाले हैं नया व्यवसाय, तो करें ये उपाय, खुल सकते हैं नए रास्ते - अमर उजाला - Amar Ujala

ज्योतिष डेस्क, अमरउजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता सिंह Updated Fri, 28 Jan 2022 05:01 PM IST

सार

Astrology Tips: व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के सामने व्यापार नहीं चलने की समस्या आए दिन आती रहती है। व्यापारियों का केवल एक ही उद्देश्य होता है कि उनके व्यापार में आशातीत उन्नति हो। व्यवसाय शुरू करने तथा धन लाभ प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम आवश्यक है। मेहनत के साथ बहुत से ऐसे ज्योतिष उपाय हैं जिसके अपनाने से व्यवसाय या व्यापार में लाभ होता है।
Astrology Tips: ज्योतिष से जुड़े कुछ ऐसे उपाय  जिनसे मिल सकता है व्यवसाय में लाभ 

Astrology Tips: ज्योतिष से जुड़े कुछ ऐसे उपाय  जिनसे मिल सकता है व्यवसाय में लाभ  - फोटो : istock

विज्ञापन

ख़बर सुनें

विस्तार

Astrology Tips: आजकल हर युवा अपना व्यापार करने की सोचता है। छोटी सी दुकान हो या फिर बड़ा शो रूम, व्यापार में तरक्की पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। दुकान में नींबू मिर्ची लटकाने से लेकर लोबान सुलगाने तक सभी तरह के टोटके आजमाते हैं। दरअसल व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के सामने व्यापार नहीं चलने की समस्या आए दिन आती रहती है। व्यापारियों का केवल एक ही उद्देश्य होता है कि उनका व्यवसाय सफलता के नए आयाम को छूए। आइए ज्योतिष से जुड़े कुछ ऐसे उपाय के बारे में जानते हैं जिनसे आपको व्यवसाय में लाभ मिल सकता है। 
विज्ञापन

इन उपायों को करने से होता है व्यापार में लाभ

  • प्रत्येक मंगलवार को पीपल के 11 पत्ते लें और लाल चंदन से प्रत्येक पत्ते पर राम-राम लिखें। इसके बाद इन पत्तों को हनुमान जी के मंदिर में चढ़ा दें। इस उपाय को करने से व्यवसाय में कभी असफल नहीं होंगे। यह उपाय करते समय इसके बारे में किसी को न बताएं।  
  • सोमवार को 11 बिल्वपत्र लें तथा उनपर केसर से 'ॐ नमः शिवाय' लिखकर भगवान शिव को निम्नलिखित मंत्र बोलते हुए चढ़ाएं। इस मंत्र के जाप से सभी व्यवसायिक समस्या दूर हो जाएंगी। यह उपाय जातक को 16 सोमवार तक करना है।
  • व्यवसाय के लिए माल खरीदने जाने से पूर्व 21 रुपए किसी गुप्त स्थान पर रखकर जाएं। वापस आने के पश्चात उन रखे हुए 21 रुपए किसी दान कर दें या उन्हें भोजन कर दें। इस उपाय को करने से आपको व्यापार में लाभ मिलेगा। 
  • कपूर और कुमकुम मिलाकर जलाएं और उसकी भस्म को कागज में बांधकर एक पुड़िया बना लें। उस पुड़िया को अपने गल्ले में रखें, मान्यता है कि यदि आपके व्यापार पर से अगर नजर दोष है तो नष्ट हो जाता है।
  • यदि आपकी कोई दुकान है तो अपने दुकान में आने वाले ग्राहक को कभी भी खाली हाथ न जाने दें। चाहे उस समय आप सफाई, पूजा आदि ही क्यों न कर रहे हों। भले ही पहला ग्राहक कम लाभ दे लेकिन प्रयास रहे कि उसे खाली हाथ न जाने दें।
  • यदि आपके क्लाइंट्स टूट रहे हैं तो ऐसे में गेंदे के फूल को पीसकर अपने माथे पर उसका टीका लगाएं और उसके बाद उस व्यक्ति से बात करें। यह उपाय करने से आपके क्लाइंट टूटेंगे नहीं। 
  • थोड़ा से कच्चे सूत को शुद्ध केसर में रंग लें और उस रंगे हुए कच्चे सूत को अपने दफ्तर या जहां आपका प्रतिष्ठान हो वहां बांध दें। ऐसा करने से व्यापार में तरक्की के योग बनेंगे।
  • गुरुवार के दिन श्यामा तुलसी के चारों ओर उगी खरपतवार को किसी पीले वस्त्र में बांधकर व्यापार स्थल या प्रतिष्ठान पर रख दें। ध्यान रहे कि यह उपाय केवल गुरुवार के दिन ही करनी है। ऐसा करने से आपके व्यवसाय में उन्नति होगी।

Adblock test (Why?)


Astrology Tips: अगर आप शुरू करने वाले हैं नया व्यवसाय, तो करें ये उपाय, खुल सकते हैं नए रास्ते - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...