Rechercher dans ce blog

Friday, January 28, 2022

अच्छी पहल: व्यवसाय के लिए कटघारा और सिलाई मशीन का वितरण - दैनिक भास्कर

मधुबनी4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फीता काटकर उद्घाटन करते अतिथि। - Dainik Bhaskar

फीता काटकर उद्घाटन करते अतिथि।

  • पारिवारिक व्यवसाय सहायता कार्यक्रम के तहत की गई मदद, आश्रितों की जिंदगी में देखने का मिलेगा बदलाव

प्रथम संस्था की ओर से शुक्रवार काे पारिवारिक व्यवसाय सहायता कार्यक्रम के तहत वैश्विक महामारी करोना की दूसरी लहर के दाैरान जिले के 6 प्रखंड रहिका, राजनगर, खजौली, बासोपट्टी, बेनीपट्टी, अंधराठाढ़ी के कोरोना के कारण जिन लोगों की मौत हुई है, ऐसे 10 परिवारों को व्यवासय हेतु गुमटी, सिलाई मशीन देकर प्रोत्साहित किया गया। रहिका प्रखंड अंतर्गत अकशपुरा, इजरा निवासी स्वर्गिय मुन्ना कुमार झा, की मृत्यु हो गयी थी। वह अपने पीछे अपनी पत्नी प्रियंका कुमारी व दो बच्चों की शिक्षा, स्वस्थ्य की देखभाल तो दूर माता प्रियंका झा के समक्ष स्वयं व दोनों बच्चों के गुजर बसर बड़ी चुनौती बन खड़ी हो गयी।

इस दौरान बाल कल्याण समिति न्यायपीठ के सदस्य मन्टू कुमार को प्रियंका कुमारी के पति का कोविड के कारण हुई मृत्यु का पता चला इसके पश्चात बाल कल्याण समिति न्यायपीठ के सदस्य मन्टू कुमार की पहल पर प्रथम संस्था ने कोविड से एक मात्र कमाने वाले सदस्य की मृत्यु और पिड़ित परिवार के बच्चों के गुजर बसर करने वाले व करोना महामारी में अपना सब कुछ गंवा चुके ऐसे 10 परिवारों को गुमटी सहित किराना समान, सिलाई मशीन, इंटरलॉक मशीन, एक साल तक बच्चों के लिए परिवार को न्युटिशियन किट आदि वितरण किया गया।

वाट्सन स्कुल के परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति न्यायपीठ के सदस्य मन्टू कुमार के हाथों फिता काटकर उद्घाटन किया उसके बाद सभी लोगों को गुमती और सिलाई मशीन देकर प्रोत्साहित किया गया। वहीं मन्टू कुमार ने बताया कि किसी भी जान की कीमत नहीं है। बावजूद मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता मिलने से दुख से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद होती रहती है प्रथम संस्था का यह समाजिक सरोकार में काफी सराहनीय है। इस प्रकार का कार्य समाज में सही कार्यों का संदेश देती है। वहीं, दूसरी ओर प्रथम संस्था के निदेशक किशोर भामरे ने बताया कि कोविड-19 के समय कई बच्चों के माता-पिता के सिर पर से हाथ उठ गया। साथ ही जानमाल को भारी क्षति पहुंचाई है।

क्षति की भरपाई संभव नहीं है मगर यह छोटी सी सहयोग मृतक के परिजन को देकर यह समाजिक सरोकार का एक प्रयास हैं। कार्यक्रम में डालसा के सचिव प्रितम कुमार, जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर गोपाल कुमार सिंह, जिला समन्वयक अशोक मोहिते, जयनगर व लौकहा प्रभारी मो. नौशाद, निकेश कुमार, समग्र संस्था के जिला समन्वयक वरूण कुमार सहित कई प्रबुद्ध लोग व बुद्धिजीवि मौजूद थे। उन सभी लोगों के लिए जो कोविड -19 से मरने वाले अन्य सभी लोगों के लिए एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और आम आवाम से भी सावधानी बरतने की अपील की।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


अच्छी पहल: व्यवसाय के लिए कटघारा और सिलाई मशीन का वितरण - दैनिक भास्कर
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...