सिलाव20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहरी क्षेत्र में नीरा उत्पादन को लेकर स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं डे नुलम योजना अंतर्गत गठित समूह के सदस्यों के साथ नगर पंचायत के सभागार कक्ष में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बैठक की गई। कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी द्वारा मिली दिशा निर्देश पर नीरा से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण शहरी क्षेत्र में किया जाना है। शुक्रवार को जीविका समूह की महिला, विकास मित्र के साथ बैठक की गयी। बैठक में जानकारी दी गई है कि शहरी क्षेत्र में पारंपरिक तरीके से नीरा व्यवसाय से जुड़े लोगों का सर्वे किया जाना है। सर्वेक्षण में नीरा व्यवसाय से जुड़े लोगों के सतत जीविकोपार्जन के लिये विभिन्न पहलू को भो जानकारी प्राप्त करना होगा। नगर के प्रत्येक वार्ड में सर्वे का कार्य शुरू कर 15 फरवरी तक सर्वेक्षण पूरा कर लेना है। सर्वे में एसएजी की महिला, आंगनबाड़ी सेविका एवं विकास मित्र शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी तक सभी वार्डों में सर्वेक्षण टीम का गठन कर दिया जायेगा। टीम गठित कर सभी को 7 फरवरी तक प्रशिक्षित किया जाएगा। यह सर्वेक्षण कार्य मोबाइल एप के माध्यम से अपलोड किया जाना है। बताया कि सरकार द्वारा शराब और ताड़ी का सेवन करने पर पाबंदी है। सर्वेक्षण के दौरान कर्मियों को यह सुनिश्चित करना है कि क्षेत्र में यदि देसी शराब या ताड़ी की बिक्री की जाती है तो उसकी सूचना नोडल पदाधिकारी को देंगे। बैठक में विकास मित्र मनोज चौधरी, संगीता कुमारी, रीना कुमारी, प्रतिमा कुमारी, उषा कुमारी, मिथिलेश कुमार, डोमन मांझी, संदीप कुमार, पंकज कुमार, उर्मिला देवी, सुरभि कुमारी, नीतू कुमारी मौजूद थे।
बैठक: शहरी क्षेत्र में नीरा उत्पादन से जुड़े परिवारों के सर्वे को लेकर बैठक - दैनिक भास्कर
Read More
No comments:
Post a Comment