Rechercher dans ce blog

Saturday, January 8, 2022

दुग्ध व्यवसाय और कृषि के क्षेत्र में स्वरोजगार की सबसे अधिक संभावनाएं - अमर उजाला

लंबगांव में महिला समूह को स्वरोजगार के लिए चेक वितरित करते विधायक विजय सिंह पंवार। - फोटो : NEW TEHRI

ख़बर सुनें

लंबगांव (टिहरी)। जिला सहकारी बैंक की पहल पर ओणेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में पांच महिला समूहों, 20 किसानों और पशु पालकों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत बिना ब्याज के 56 लाख धनराशि के चेक वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि विधायक विजय सिंह पंवार, जिला सहकारी बैंक के संचालक सतपाल कलूड़ा, नरेश नेगी ने चेक वितरित किए। जिला सहकारी बैंक लंबगांव, मुखेम, साधन सहकारी समिति दीनगांव, मुखेम, ल्वारखा, मांजफ की ओर से 20 कृषकों को 39 लाख और पांच 5 महिला समूहों को 17 लाख के चेक वितरित किए गए। विधायक पंवार ने कहा कि स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की ओर से बिना ब्याज के पांच लाख तक की धनराशि दी जा रही है। बैंक की ओर से दी गई धनराशि का उपयोग लाभार्थियों को अपने आर्थिक संसाधन बनाने पर खर्च करने चाहिए।
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री रोशन लाल सेमवाल, भाजपा जिलामंत्री डा. भान सिह नेगी, गोविंद रावत, रोशन रांगड़, शाखा प्रबंधक लंबगांव संजीव कुमार, धर्मराज सिंह, शाखा प्रबंधक मुखेम अमित डिमरी, साधन सहकारी समिति के सचिव रामपाल नेगी, विकास रावत, परविंद्र राणा, सुरेश रांगड़, अरविंद रांगड़, राकेश राणा, सुरेश उनियाल, मुकेश राणा, कौशल्या देवी, पूजा देवी, रुकमणी देवी उपस्थित रही।

Adblock test (Why?)


दुग्ध व्यवसाय और कृषि के क्षेत्र में स्वरोजगार की सबसे अधिक संभावनाएं - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...