Rechercher dans ce blog

Sunday, January 9, 2022

ढिबरा व्यवसाय की समस्या का हो समाधान - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, झुमरीतिलैया (कोडरमा): ढिबरा व्यवसाय की समस्याओं को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिकू, माकपा जिला सचिव असीम सरकार और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक वर्मा ने चिता जताई है। संयुक्त बयान जारी कर तीनों नेताओं ने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए समाधान निकालने की अपील की।

ढिबरा मजदूरों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक बंधु तिर्की ने 18 जनवरी से अनिश्चितकालीन रोड जाम करने व आंदोलन की चेतावनी दी है। मनोज सहाय ने कहा कि ऐसा हुआ तो जिले में विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग जाम होने से झारखंड और बिहार का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि तीन दशक से भी अधिक समय से लाखों गरीबों का रोजगार का एकमात्र जरिया ढिबरा ही है। उन्होंने बताया कि ढिबरा मजदूरों पर कार्रवाई उचित नहीं है। उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए मानवीय पहलू का ध्यान रखने की अपील की है। उन्होंने ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत दायर मुकदमे को वापस लेने की भी मांग की है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


ढिबरा व्यवसाय की समस्या का हो समाधान - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...