Rechercher dans ce blog

Thursday, February 17, 2022

नेताजी करोड़ों के मालिक, फिर भी व्यवसाय है कृषि - दैनिक जागरण

Author: JagranPublish Date: Thu, 17 Feb 2022 09:51 PM (IST)Updated Date: Thu, 17 Feb 2022 09:51 PM (IST)

जिले की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए गुरुवार को अंतिम दिन नामांकन को लेकर गहमागहमी रही। इस दौरान उम्मीदवारों ने नामांकन के दौरान अपना शपथ पत्र भी दाखिल किया।

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिले की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए गुरुवार को अंतिम दिन नामांकन को लेकर गहमागहमी रही। इस दौरान उम्मीदवारों ने नामांकन के दौरान अपना शपथ पत्र भी दाखिल किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय, पूर्व विधायक अरशद खान व नदीम जावेद ने करोड़ों की संपत्ति दिखाई है, लेकिन अपना व्यवसाय कृषि दिखाया है। सपा नेता अरशद खान ने 1979 में बीए तो 2014 में एमए किए हैं।

जफराबाद से सुभासपा प्रत्याशी जगदीश नारायण राय जफराबाद के कबीरूद्दीनपुर के निवासी हैं। इनके पास चल संपत्ति नौ लाख तीन हजार तो अचल संपत्ति 4.90 करोड़ की है। इनके ऊपर 12 लाख रुपये की देनदारी है। इनकी शिक्षा एमए, एलएलबी है। इनका व्यवसाय कृषि है। जौनपुर से सपा के प्रत्याशी मोहम्मद अरशद खान की चल संपत्ति 12.81 लाख व अचल संपत्ति 1.12 करोड़ रुपये है। इन्होंने भी अपना व्यवसाय कृषि दिखाया। इन्होंने 1979 में गोरखपुर विश्वविद्यालय से बीए तो विनायक मिशन विश्वविद्यालय से वर्ष 2014 में एम किया है।

जौनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी नदीम जावेद का आवास सुख्खीपुर व पाराकमाल में है। इनके पास मीरजापुर के मड़िहान में भी भूमि है। इनकी चल संपत्ति सात लाख व अचल संपत्ति 1.56 करोड़ रुपये है। इनका भी व्यवसाय कृषि है। इन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से 1998 में एमए किया।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


नेताजी करोड़ों के मालिक, फिर भी व्यवसाय है कृषि - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...