![](https://www.jagranimages.com/images/newimg/04022022/04_02_2022-04pur_16_04022022_126-c-2_22438962_1868.jpg)
संस, बनमनखी (पूर्णिया)। प्रखंड कार्यालय स्थित टीपीसी भवन में शुक्रवार को ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री
संस, बनमनखी (पूर्णिया)। प्रखंड कार्यालय स्थित टीपीसी भवन में शुक्रवार को ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसका उद्घाटन डीसीएलआर नीरज कुमार दास, बीडीओ सरोज कुमार, सीओ अर्जुन कुमार विश्वास, जीविका बीपीएम दिलीप मेहता ने सयुक्त रूप से किया।
प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए डीसीएलआर दास ने कहा कि सर्वेक्षण दल प्रखंड की सभी पंचायतों के सभी वार्डो में सही ढंग से सर्वेक्षण का कार्य करेंगे। मौके पर मौजूद बीडीओ कुमार ने कहा कि सर्वेक्षण दल को 15 फरवरी तक संपूर्ण सर्वेक्षण कर प्रखंड कार्यालय में आवश्यक रूप से रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के लिए प्रत्येक पंचायत में टीम गठित की गई है। टीम में चौकीदार, जीविका कर्मी, विकास मित्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के बाद योग्य परिवारों को नीरा परियोजना के तहत जीविकोपार्जन योजना से जोड़ा जाएगा। मौके पर उपस्थित विकास मित्र एवं थाना के चौकीदार और जीविका कर्मी को बीपीएम सह प्रशिक्षक दिलीप मेहता ने बताया की ताड़ी बेचने वाले एवं देसी शराब बनाने वाले के सबंध में सर्वेक्षण किया जाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार ताड़ी उत्पादन एवं बिक्री से जुड़े लोगों को जीविका द्वारा नीरा बनाने हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से ऐसे परिवारों की सूची उपलब्ध कर पंचायत बार सर्वेक्षण करने के लिए तरीके को बताया। उन्होंने निर्धारित समय में सर्वेक्षण कर प्रतिवेदन जमा कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण प्रपत्र के अतिरिक्त मोबाइल ऐप के द्वारा भी सर्वेक्षण किया जाना है। इस अवसर पर जीविका के ऐसी कुमार श्रवण, सीसी में प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार, रोशन कुमार, कुंदन कुमार, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे।
Edited By: Jagran
ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों के सर्वेक्षण की तैयारी - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment