गर्मी के सीजन की शुरुआत और इसकी तल्खी के साथ ही कारोबारी समुदाय का एक ऐसा तबका भी है, जिसके व्यवसाय को पंख लगने की भी उम्मीद है।
बीकानेर
Published: March 16, 2022 07:54:44 pm
बीकानेर. गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। हालांकि यह इस बार कुछ जल्दी ही शुरू हो गया है, जब फागण में ही लू जैसी हवाओं से सामना होने लगा है। लेकिन गर्मी के सीजन की शुरुआत और इसकी तल्खी के साथ ही कारोबारी समुदाय का एक ऐसा तबका भी है, जिसके व्यवसाय को पंख लगने की भी उम्मीद है। हम बात कर रहे हैं गर्मी के सीजन में बीकानेर में होने वाले इलेक्ट्रानिक्स सामान के व्यवसाय की।
पारा 40 पार...और यह व्यवसाय होगा 150 करोड़ के पार
हटने लगे कूलरों से कवर
पिछले एक सप्ताह से गर्मी में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी और मंगलवार को पारा 40 के पार चले जाने के साथ ही पंखों के बाद अब कूलर और ऐसी के भी कवर हटने शुरू हो गए हैं। जैसे ही पारा 40 के पार निकला है, गर्मी से बेहाल लोगों को घरों में भी कूलर-एसी की जरूरत महसूस होने लगी है। अभी तक ऑफिसों और होटलों में ही एसी चलने शुरू हुए थे। इसी के साथ कूलर, पंखे, एसी की मरम्मत, साफ-सफाई के लिए मिस्त्रियों के पास भी खूब काम आ गया है। इससे जहां हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ इन उपकरणों के करोड़ों रुपए के कारोबार का सीजन भी शुरू हो गया है।
कारोबारी-तकनीशियनों में उत्साह
इलेक्ट्रोनिक्स मरम्मत से जुड़े नरेश कुमार का कहना है कि गर्मियों के सीजन के साथ ही रिपेयरिंग के लिए कूलर-पंखे आने लगे हैं। साथ ही एसी की भी सर्विस करा रहे हैं। जिले में करीब पांच हजार लोग इस काम से जुड़े हुए हैं। अनुमानत: करीब पांच करोड़ का काम होता है। उधर, गर्मी शुरुआत में ही इस बार रोद्र रूप दिखाने लगी है। ऐसे में व्यापारियों ने अगले चार-पांच महीनों की जरूरत के हिसाब से इलेक्ट्रोनिक्स उपकरणों का स्टॉक मंगवा लिया है। व्यापारियों के अनुसार गर्मियों के सीजन में जिलें में करीब 150 करोड़ रुपए का कारोबार होता है।
अगली खबर
पारा 40 पार...और यह व्यवसाय होगा 150 करोड़ के पार - Patrika News
Read More
No comments:
Post a Comment