Publish Date: | Wed, 02 Mar 2022 10:20 PM (IST)
डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कलेक्टर रत्नाकर झा ने जिले में दुग्ध व्यवसाय को बढावा देने के लिए सत्तर दुग्ध डेयरियां खोलने की कार्ययोजना तैयार की है। बताया गया कि जिले के सातों विकासखंड में दस-दस दुग्ध डेयरियां खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि दुग्ध डेयरियों को संचालित करने का कार्य ग्रामीण अजीविका मिशन की महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा। जिले में दुग्ध डेयरियां खोलने से लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढेंगे। कलेक्टर ने बुधवार को कलेक्टे्रट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में इस कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाया जाए। जिससे आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति पांच लाख रुपये तक की निशुल्क इलाज सुविधा का लाभ ले सकें। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत, स्कूल, छात्रावास और आंगनबाडी केन्द्रों में शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिविर में बनाये गए आयुष्मान कार्ड की नियमित रूप से मॉनीटरिंग की जाए। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही बतरने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में कोरोना टीकाकरण की प्रगति की भी समीक्षा की।
राजस्व अधिकारियों को होटलों की जांच के निर्देशः कलेक्टर ने स्कूलो में संचालित मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से ताजा पका हुआ भोजन परोसा जाए। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुकानों और होटलों से बेची जाने वाली खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता का नियमित रूप से निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार और होटल संचालक के द्वारा एक्सपायरी डेट या दूषित खाद्य सामग्री बेचने पर उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज करें।
पौधरोपण के दिए गए निर्देशः कलेक्टर ने अंकुर अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कर वायुदूत एप में अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने पौधरोपण के लिए सभी विभागों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिए हैं। कलेक्टर ने जिले के लंबित भू-अर्जन के प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, सीईओ जिला पंचायत अंजू अरूण कुमार, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा काजल जावला, डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा सहित जिला व जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
70 डेयरियां खोलकर बढ़ाया जाएगा दुग्ध व्यवसाय - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment