![](https://amritvichar.com/wp-content/uploads/2022/03/5c7f7bd9-7c22-454e-81ed-cdf6b8c7.jpg)
लखनऊ। द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कश्मीर को एक व्यवसाय कहा है। उन्होंने कहा कि लोग इसका व्यवसाय करते हैं और जिन का व्यवसाय खत्म होता है,वही विवाद शुरू करते हैं।
Advertisement
विवेक अग्निहोत्री ने यह बातें रविवार को राजधानी के गोमतीनगर स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था। इस दौरान पत्रकारों कि सवालों का जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि आज उन्होंने उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ से कहा कि जब दूसरे प्रदेश का व्यक्ति कोई उपलब्धि हासिल करता है तो अपने प्रदेश में जाता है, द कश्मीर फाइल्स फिल्म ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है, इस वजह से मैं भी अपने प्रदेश में आया हूं। विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें भरोसा दिया है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश को हिंदी सिनेमा का गढ़ बना देंगे।
द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विवाद मीडिया तथा राजनेता पैदा करते हैं,आम व्यक्ति को इससे कोई मतलब नहीं है। कोई भी मानवतावादी व्यक्ति आतंकवाद के समर्थन में नहीं हो सकता,आतंकवाद के खिलाफ बनी फिल्म को लेकर विवाद नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि जो लोग आतंकवाद को बौद्धिक संरक्षण देते हैं और कश्मीर पर व्यवसाय करते हैं अब उनका व्यवसाय खत्म हो रहा है,तो वह जानबूझकर विवाद पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं एक मानवतावादी लोग और दूसरे आतंकवाद फैलाने वाले लोग।
उन्होंने कहा कि जो लोग फिल्म देख कर बाहर आ रहे हैं और उनके आंखों से आंसू निकल रहे हैं,ऐसे लोग मानवतावादी लोग हैं, वही जिन्होंने फिल्म नहीं देखी और उस पर विवादित बात कर रहे हैं,वह आतंकवाद का समर्थन करने वाले लोग हैं।
आर्थिक व्यवस्था मजबूत हुई: विवेक
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि द कश्मीर पाइल्स की सफलता ने आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस फिल्म के चलते कई लोगों को रोजगार मिला है तथा वहीं कई लोगों का व्यवसाय पहले की स्थिति में अब मजबूत है।
सवाल-जवाब के दौरान बनी रही गहमागहमी
पत्रकार वार्ता के दौरान सवाल दर सवाल माहौल गर्म होता गया, मीडिया की तरफ से कुछ सवाल ऐसे भी थे जिनका जवाब देते समय डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपने आप को संभाल नहीं पाए और मीडिया पर ही आरोप लगाने लगे।
‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर का बड़ा बयान, कहा- कश्मीर एक व्यवसाय है - Amrit Vichar
Read More
No comments:
Post a Comment