Rechercher dans ce blog

Thursday, March 31, 2022

बेरोजगारों को दी गई व्यवसाय स्थापित करने की जानकारी - Nai Dunia

Publish Date: | Fri, 01 Apr 2022 01:03 AM (IST)

कांकेर। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कांकेर द्वारा गत दिवस कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत पखांजूर में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं में शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को स्वयं का उद्योग, सेवा व्यवसाय, व्यवसाय स्थापित करने के लिए राज्य शासन की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत ऋण प्राप्त करने पर अनुसूचित जाति, जनजाति को 25 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग को 15 प्रतिशत, सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान दिए जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रबंधक दीनबन्धु ध्रुव द्वारा दी गई।

केंद्र शासन की योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत उद्योग, सेवा व्यवसाय के लिए एक लाख से 25 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से दिए जाने पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग को 35 प्रतिशत, सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत, वहीं शहरी क्षेत्र में क्रमशः 25 व 15 प्रतिशत अनुदान दिए जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रबंधक हिमालय सेठिया द्वारा दी गई।

राज्य शासन द्वारा घोषित औद्योगिक नीति 2019-24 के तहत् जिले में उद्योग स्थापित करने पर स्थायी पूंजी निवेश अनुदान, ब्याज अनुदान, स्टाम्प शुल्क छूट, विद्युत शुल्क, मण्डी शुल्क, जी.एस.टी शुल्क छूट की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही प्रधानमंत्री सूक्ष्‌म खाद्य उन्नायन योजना पीएमएफएमई में खाद्यान्ना से संबंधित उद्योग जैसे सीताफल से आईसक्रीम निर्माण, इमली कैण्डी, एवं इमली पर आधारित उत्पाद, पोहा उद्योग,, मसाला निर्माण एवं पैकेजिंग, आचार, बड़ी, पापड़ निर्माण, रेडी टू ईट, टमाटर पर आधारित उत्पाद जैसे टमाटर चटनी, सॉस, मक्का प्रोसेसिंग (मक्का फ्लेक्स), गेहूं, बाजरा, कोदो-कुटकी आधारित उत्पाद, महुआ प्रसंस्करण, महुआ लड्डू, बेकरी प्रोडक्ट्स, सेवईयां एवं नूडल्स निर्माण, जैम, जैली, डेयरी उत्पाद, दूध से पनीर, घी, दही, मिठाई, सेव भुजिया, नमकीन निर्माण, पशुआहार निर्माण के उद्योग स्थापना पर दी जाने वाली अनुदान एवं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी सहायक प्रबंधक रेणु ध्रुव द्वारा दी गई।

बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि पढ़े लिखे सभी व्यक्तियों को आज नौकरी मिलना संभव नहीं है। उद्योग विभाग से संचालित योजनाओं का लाभ लेकर छोटे-छोटे व्यापार को बढ़ाने का आग्रह किया गया। बिना उद्देश्य के कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता किसी भी कार्य में आगे बढ़ने के लिए ऐसी योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धनंजय नेताम द्वारा संबोधन में कहा गया कि स्थानीय उपलब्ध संसाधनों के आधार पर उद्योग स्थापित करने पर बल दिया गया तथा अधिक से अधिक हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

नेताम द्वारा क्षेत्रांतर्गत राइस मिल स्थापित करने के लिए विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं, अनुदानों की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही प्रतिभागियों द्वारा प्राप्त शिकायत, बैंकों में लंबित प्रकरणों, लोन नहीं दिए जाने के कारणों के संबंध में जानकारी ली गई। बिरेश ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत लाभान्वित हितग्राही बांदे निवासी सुरंजीत मण्डल को फोटो स्टूडियो स्थापित करने हेतु मार्जिन मनी अनुदान राशि 25 हजार रुपए का चेक वितरण किया गया। शिविर में सशीला मण्डल, जनपद पंचायत पखांजूर के अध्यक्ष देवली नरेटी, उपाध्यक्ष किशोर मण्डल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धनंजय नेताम, मुख्य जनपद पंचायत पखांजूर के कार्यपालन अधिकारी आशीष डे, सदस्य हेमंत बघेल एवं सतीश बिंझेकर उपस्थित थे।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


बेरोजगारों को दी गई व्यवसाय स्थापित करने की जानकारी - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...