पूर्व दिव्यांग खिलाडिय़ों को दोबारा खेलो से जोडऩे के निए विभाग करवा रहा सर्वे
होशंगाबाद
Published: March 14, 2022 12:15:47 pm
नर्मदापुरम-जिले में अब दिव्यांग खिलाडिय़ों जो पहले किसी भी खेल से जुड़े रहे हैं उन्हें दोबारा मुख्य धारा में लाने के जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जिले में दिव्यांग खिलाडिय़ों को सर्वे किया जा रहा है। विभाग की योजना है कि ऐसे खिलाडिय़ों को डाटा एकत्रित होने के बाद आगे की योजना बनाईं जाएंगी। दरअसल अधिकतर दिव्यांग खिलाड़ी पैसों के अभाव व आर्थिक अक्षमता की वजह से खेलों से दूर हो जाते हैं। अब विभाग ऐसे खिलाडिय़ों को संबल देगा जिससे वे भी संबंधित स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर सकें।
इटारसी में मिले दर्जनभर से ज्यादा दिव्यांग खिलाड़ी
श्रीमंत विजय राजे सिंधिया खेल प्रशाल इटारसी में दिव्यांग खिलाडिय़ों से जिले खेल अधिकारी ने मुलाकात की और सभी दिव्यांग खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया साथ ही उनसे खेल के संबंध में चर्चा भी की । इस दौरान रोहित सराठे उम्र 24 वर्ष व्यवसाय, सुनील मेहरा उम्र 35 वर्ष व्यवसाय, शेख हसन उम्र 40 वर्ष व्यवसाय, वीरेंद्र यादव उम्र 41 वर्ष व्यवसाय किसानी, डेनी पॉल मधुर उम्र 36 वर्ष शिक्षक , बाबूलाल यादव उम्र 42 वर्ष व्यवसाय , नीलेश यादव उम्र 40 वर्ष व्यवसाय विनीत यादव उम्र 38 वर्ष व्यवसाय ,विकास कुचबंदिया उम्र 36 वर्ष व्यवसाय ,बनवारी ऊईके उम्र 38 वर्ष मजदूरी, नूर खान उम्र 38 वर्ष बेरोजगार ,प्रिंस यादव उम्र 36 वर्ष व्यवसाय, युवराज सिंह उम्र 32 वर्ष पढ़ाई ,कुणाल 42 वर्ष व्यवसाय, सुनील यादव उम्र 37 वर्ष किसानी ,सुभाष 45 वर्ष में से कुछ खिलाडिय़ों ने प्रदेश से बाहर भी प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं ।
इनका कहना है
सामान्य खिलाडिय़ों के साथ ही दिव्यांग खिलाडिय़ों की भी स्पर्धाएं आयोजित होती है। कई बार ऐसे खिलाड़ी खेलों से दूर हो जाते हैं।अब इनकी जानकारी जुटाकर उन्हें मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है।
उमा पटेल, जिला खेल अधिकारी
जिले के दिव्यांग खिलाडिय़ों को खेलों से जोडऩे की कवायद शुरू
अगली खबर
जिले के दिव्यांग खिलाडिय़ों को खेलों से जोडऩे की कवायद शुरू - Patrika News
Read More
No comments:
Post a Comment