Rechercher dans ce blog

Monday, April 18, 2022

ईंट भट्ठा व्यवसाय से समाधान योजना खत्म, अब 12 प्रतिशत देना होगा जीएसटी - RoyalBulletin

मीरजापुर, । ईंट-भट्ठा व्यवसाय से समाधान योजना अब पूरी तरह समाप्त हो गई हैं। वर्तमान में जीएसटी की नई दरें प्रभावी हो गई हैं। ईंट-भट्ठा व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को अब 06 व 12 फीसद के स्लैब पर जीएसटी कर देना होगा। जीएसटी की नई दरें लागू होने से व्यवसाय करना आसान होगा तो थोड़ी दुश्वारियां भी बढ़ेंगी। व्यापारी द्वारा छह फीसद जीएसटी देने पर आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ 12 फीसद जीएसटी देने पर व्यापारी आईटीसी का लाभ उठा सकेंगे। अब ईंटों पर 05 फीसद की दर के बजाए 12 फीसद जीएसटी देय होगी।

एडिशनल कमिश्नर ग्रेड एक वाणिज्यकर वाराणसी जोन द्वितीय प्रदीप कुमार के अनुसार भट्ठा (ईंट निर्माताओं के लिए) कंपोजिशन लेवी  अब समाप्त कर दी गई है। उन्होंने बताया कि ट्रेडर के लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। हालांकि उन्हें 75 लाख से 1.5 करोड तक के टर्न ओवर पर एक फीसद कंपोजिशन लेवी देना होगा। डिप्टी कमिश्नर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एक अप्रैल 2022 से पंजीयन सीमा ईंट निर्माता व टेंडरों के लिए 40 लाख के बजाय 20 लाख कर दिया गया है।

वहीं ईंट निर्माता या ट्रेडर्स (कंपोजिशन लेवी आप्शन का चयन नहीं करते हैं) 12 फीसद जीएसी, आईटीसी के साथ अथवा छह फीसद जीएसटी बिना आईटीसी के जमा करेंगे। अब ईंटों पर 5 फीसद की दर के बजाए 12 फीसद जीएसटी देय होगी। डिप्टी कमिश्नर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ईंट निर्माता जो 31 मार्च 2022 तक कंपोजिशन लेवी में थे, उन्हें आउटपुट एप्लीकेशन भरते हुए आईटीसी एक में 30 दिनों में स्टाक की आईटीसी का दावा करना होगा।

प्रभावी हुई नई दरें

ज्वाइंट कमिश्नर व्यापार कर, मीरजापुर विजय कुमार गौड ने बताया कि ईंट भट्ठा व्यवसाय में जीएसटी की नई दरें प्रभावी हो गई हैं। संबंधित व्यापारियों को इस बाबत जानकारी व प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिससे उनको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाए।

Adblock test (Why?)


ईंट भट्ठा व्यवसाय से समाधान योजना खत्म, अब 12 प्रतिशत देना होगा जीएसटी - RoyalBulletin
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...