![](https://royalbulletin.in/static/c1e/client/84133/uploaded_original/364340cc713e03ec048d793f4aa65808.jpg)
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड एक वाणिज्यकर वाराणसी जोन द्वितीय प्रदीप कुमार के अनुसार भट्ठा (ईंट निर्माताओं के लिए) कंपोजिशन लेवी अब समाप्त कर दी गई है। उन्होंने बताया कि ट्रेडर के लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। हालांकि उन्हें 75 लाख से 1.5 करोड तक के टर्न ओवर पर एक फीसद कंपोजिशन लेवी देना होगा। डिप्टी कमिश्नर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एक अप्रैल 2022 से पंजीयन सीमा ईंट निर्माता व टेंडरों के लिए 40 लाख के बजाय 20 लाख कर दिया गया है।
वहीं ईंट निर्माता या ट्रेडर्स (कंपोजिशन लेवी आप्शन का चयन नहीं करते हैं) 12 फीसद जीएसी, आईटीसी के साथ अथवा छह फीसद जीएसटी बिना आईटीसी के जमा करेंगे। अब ईंटों पर 5 फीसद की दर के बजाए 12 फीसद जीएसटी देय होगी। डिप्टी कमिश्नर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ईंट निर्माता जो 31 मार्च 2022 तक कंपोजिशन लेवी में थे, उन्हें आउटपुट एप्लीकेशन भरते हुए आईटीसी एक में 30 दिनों में स्टाक की आईटीसी का दावा करना होगा।
प्रभावी हुई नई दरें
ज्वाइंट कमिश्नर व्यापार कर, मीरजापुर विजय कुमार गौड ने बताया कि ईंट भट्ठा व्यवसाय में जीएसटी की नई दरें प्रभावी हो गई हैं। संबंधित व्यापारियों को इस बाबत जानकारी व प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिससे उनको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाए।
ईंट भट्ठा व्यवसाय से समाधान योजना खत्म, अब 12 प्रतिशत देना होगा जीएसटी - RoyalBulletin
Read More
No comments:
Post a Comment